जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ें युवा : सुनील सांगवान
एनआईआईएलएम विश्वविद्यालय में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम रंगे-ए नूर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 32 कॉलेज के छात्रों ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डीसी प्रीति ने शिरकत की। उन्होंने छात्रों की प्रतिभा की प्रशंसा करते हुए उन्हें अपनी कला और संस्कृति के प्रति गर्व महसूस करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. शमीम अहमद ने की। उन्होंने छात्रों को अपनी संस्कृति एवं प्रतिभा का ज्यादा से ज्यादा प्रसार करने के लिए प्रेरित किया। प्रोग्राम में छात्रों ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिनमें हरियाणवी नृत्य, संगीत, रागिनी, मेहंदी, फोटोग्राफी, भाषण, रंगोली, पोस्टर मेकिंग, स्लोगन शामिल थे। कार्यक्रम में मंच संचालन डॉ. ऋषिका भारद्वाज, चिराग मित्तल, हिमानी और राहुल नैन ने किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय चेयरमैन संदीप चहल, प्रो. वाइस चांसलर राजेश मल्होत्रा, राजीव दहिया, प्रो. आरके गुप्ता, डॉ. एकता चहल, डॉ. रेखा गुप्ता, डॉ. मंजीत जाखड़, डॉ. मनोज कुमार, राजेंद्र गोयत, डॉ. संदीप सिहाग, डॉ. विनय पवार, सरबजीत सिंह, डॉ. सुमन भुक्कल व डॉ. अनुज नरवाल मौजूद रहे। पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में चरखी दादरी से विधायक सुनील सांगवान ने शिरकत की उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन को कार्यक्रम आयोजन के लिए बधाई दी और छात्र-छात्राओं को अपनी संस्कृति के प्रति जागरूक रहने और जीवन में अपना लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।