शिक्षा, समर्पण तथा सामाजिक समरसता को जीवन का मूल मंत्र बनाएं युवा : मेयर शैलजा सचदेवा
अम्बाला शहर, 15 अप्रैल (हप्र)
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अंबाला शहर नगर निगम कार्यालय नगर पालिका कर्मचारी संघ अम्बाला द्वारा प्रधान शंकर पाम्मा की अध्यक्षता में मनायी गई। इस दौरान नगर निगम में सभी कर्मचारियों ने बाबा साहेब को नमन किया।
उपस्थिति को संबोधित करते हुए प्रधान शंकर पाम्मा ने कहा कि बाबा साहेब ने हमें संविधान का रास्ता दिखाया, जो देश को प्रगति की ओर ले जाने का मजबूत माध्यम बना। उन्होंने लोगों से बाबा साहेब के बताये मार्ग पर चलने का आह्वान किया और संविधान में दिए गए अधिकारों व कर्तव्यों का सम्मान करने की अपील की। मेयर शैलजा संदीप सचदेवा ने भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। उन्होंने बाबा साहेब के जीवन और उनके योगदान पर प्रकाश डालते हुए युवाओं से अपील की कि वे डॉ. अंबेडकर के विचारों को आत्मसात करें और शिक्षा, समर्पण तथा सामाजिक समरसता को अपने जीवन का मूल मंत्र बनाएं। कमिश्नर सचिन गुप्ता ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि हम संविधान और सामाजिक न्याय के मूल्यों को सहेजें और समाज में समरसता कायम रखने में अपनी भूमिका निभाएं। कार्यक्रम को ज्वाइंट कमिश्नर पुनीत, अदिती, एएमसी दीपक सूरा ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम के अंत में नगर पालिका कर्मचारी संघ के प्रधान शंकर पाम्मा ने मेयर शैलजा संदीप सचदेवा, कमिश्नर सचिन गुप्ता, ज्वाइंट कमिश्नर पुनीत, एएमसी दीपक सूरा, अदिति, इंस्पेक्टर सुशील, रिक्की धारीवाल को बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के चित्र देकर सम्मानित किया।