राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जगाधरी में गोमय स्वावलंबी यात्रा कार्यक्रम के अंतर्गत युवाओं ने नशामुक्ति का संकल्प लिया। मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने नशे की लत के खिलाफ विद्यार्थियों को जागरूक किया। उन्होंने सभी को हर प्रकार के नशे से दूर रहने का संकल्प दिलवाया। कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना, गौ आधारित उत्पादों को बढ़ावा देना और नशे की प्रवृत्ति को जड़ से समाप्त करना है।
एसपी कमलदीप गोयल ने कहा कि आज का युवा वर्ग नशे की चपेट में आकर अपना भविष्य खराब कर रहा है। इसके विरुद्ध जागरूकता फैलाना समय की मांग है। उन्हाेंने गो आधारित जीवनशैली, जैविक खेती और आत्मनिर्भरता के बारे में जागरूक किया। युवाओं को बताया कि नशे से दूर रहकर वह न केवल अपना, बल्कि समाज और राष्ट्र का भी निर्माण करें। कार्यक्रम संयोजक तरुण जैन ने कहा कि हमारा उद्देश्य केवल नशे का विरोध करना नहीं, बल्कि युवाओं को सकारात्मक विकल्प देना है। गौ आधारित स्वालंबन एक ऐसा मार्ग है जो व्यक्ति को शारीरिक, मानसिक और आर्थिक रूप से सशक्त बनाता है। विद्यालय प्रधानाचार्य मोहम्मद जावेद ने इस मुहिम का स्वागत किया और सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर आकाश राणा, राजीव बंसल, भारती वर्मा, मोनिका खुराना,विभा गुप्ता, सुरेंद्र गुलाटी, पूनम रोहिल्ला, श्रुति प्रभाकर व अंगद विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। विद्यार्थियों को पुलिस अधीक्षक ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने गो उत्पादों पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।