युवा नौकरी लेने वाले नहीं, देने वाले बनें : डॉ. ऋषिपाल
बाबू अनंत राम जनता कॉलेज में विश्व उद्यमिता दिवस उत्साह और सृजनात्मकता के साथ मनाया गया। उच्च शिक्षा निदेशालय के दिशा निर्देशानुसार आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. ऋषिपाल ने की, जबकि संयोजन डॉ. अमनदीप कौर एवं डॉ. ममता...
Advertisement
बाबू अनंत राम जनता कॉलेज में विश्व उद्यमिता दिवस उत्साह और सृजनात्मकता के साथ मनाया गया। उच्च शिक्षा निदेशालय के दिशा निर्देशानुसार आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. ऋषिपाल ने की, जबकि संयोजन डॉ. अमनदीप कौर एवं डॉ. ममता ने किया। इस अवसर पर निबंध लेखन, पोस्टर मेकिंग और स्लोगन लेखन प्रतियोगिताएं करवाई गईं, जिनमें छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लेते हुए अपनी रचनात्मकता, नवाचार व सकारात्मक सोच का परिचय दिया। अपने प्रेरक उद्बोधन में प्राचार्य डॉ. ऋषिपाल ने कहा कि युवा केवल नौकरी लेने वाले न बनें, बल्कि रोजगार सृजन करने वाले बनें। भारत सरकार आत्मनिर्भर भारत और स्टार्टअप इंडिया जैसी योजनाओं के माध्यम से युवाओं को उद्यमिता की दिशा में अग्रसर कर रही है। विद्यार्थी यदि इन योजनाओं को समझकर अवसरों का लाभ उठाएं तो वे स्वयं भी सशक्त होंगे और समाज व राष्ट्र की प्रगति में सहभागी भी बनेंगे।
Advertisement
Advertisement