मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

युवा दूसरों को रोजगार देने वाले बनें : डॉ. चुहड़ सिंह

गुरु नानक खालसा कॉलेज में विश्व उद्यमिता दिवस उत्साह और सृजनात्मकता के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का संयोजन प्रो. चेष्टा अरोड़ा ने किया। इस अवसर पर स्लोगन लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें सभी विभागों के विभिन्न छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर...
करनाल में प्रतियोगिता में विजेता विद्यार्थियों के साथ कॉलेज प्राचार्य डॉ. चुहड़ सिंह। -हप्र
Advertisement

गुरु नानक खालसा कॉलेज में विश्व उद्यमिता दिवस उत्साह और सृजनात्मकता के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का संयोजन प्रो. चेष्टा अरोड़ा ने किया। इस अवसर पर स्लोगन लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें सभी विभागों के विभिन्न छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी रचनात्मक एवं नवाचार का परिचय दिया। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. चुहड़ सिंह ने बताया कि युवा केवल नौकरी लेने की चाह न रखें बल्कि दूसरों को रोजगार देने वाले बनें। विद्यार्थियों ने अपने स्लोगन के माध्यम से उद्यमिता के महत्व का संदेश दिया। इस प्रतियोगिता में वाणिज्य एवं अर्थशास्त्र विभाग के प्रो. चेष्टा अरोड़ा, प्रो. अल्का, डॉ. भावना, प्रो. रमनप्रीत, प्रो. मनप्रीत, प्रो. पूजा, प्रो. पवनदीप एवं प्रो. मनीष ने सहयोग दिया। निर्णायक मंडल में प्रो. अनिल (पर्यटन विभाग), प्रो. कीर्ति (भूगोल विभाग) एवं प्रो. पूजा (वाणिज्य विभाग) उपस्थित रहे। बी.कॉम प्रथम वर्ष के छात्र रुद्राक्ष ने प्रथम स्थान, बी.कॉम तृतीय वर्ष की छात्रा रजनीत कौर ने दूसरा स्थान, बी.कॉम तृतीय वर्ष की छात्रा अवनीत कौर ने तीसरा एवं बीबीए प्रथम वर्ष की छात्रा महक और एम.काॅम द्वितीय वर्ष की छात्रा दीक्षा ने सांत्वना पुरस्कार हासिल किए। इस मौके पर विजेताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Advertisement
Advertisement
Show comments