खेलों को करियर के तौर पर अपनायें युवा : मनमोहन भड़ाना
समालखा, 24 मई (निस)
समालखा के विधायक मनमोहन भड़ाना ने पट्टीकल्याणा में खिलाड़ियों का प्रोत्साहन करते हुए कहा कि उनकी इच्छा है कि यहां के खिलाड़ी भी नेशनल स्तर पर खेलों में हिस्सेदारी करें और उनके कार्यकाल में जब भी ओलंपिक खेलों का आयोजन हो तो कम से कम 1 मेडल समालखा का खिलाड़ी भी लेकर आए। भड़ाना शनिवार को गांव पट्टीकल्याणा में खेलो इंडिया गेम्स में 92 किलो भार वर्ग में कांस्य पदक लाने वाले पहलवान नीरज छौक्कर के सम्मान समारोह में ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले विधायक भड़ाना ने गांव पट्टीकल्याणा स्थित राजकीय स्कूल में कुश्ती हॉल का उद्धाटन भी किया। इस मौके पर गुरु मलखान सिंह खेल समिति के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचने पर विधायक का ग्रामीणों ने फूल मालाओं से स्वागत किया। भड़ाना ने कहा कि शिक्षा के साथ ही करियर निर्माण में खेलों का भी अहम योगदान है। प्रधान मांगेराम ने बताया कि हाल के निर्माण में करीब 22 लाख रुपये की लागत आई है। मौके पर बृजपाल छौक्कर, राजकुमार सूबेदार व कोच कृष्ण मौजूद रहे।