विद्यालय खेड़ी गुलाम अली में युवा संसद कार्यक्रम आयोजित
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खेड़ी गुलाम अली में ब्लॉक स्तर पर युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य हरपाल सिंह ने की। पर्यवेक्षक के रूप में राजनीति विज्ञान के प्रवक्ता रतन सिंह ने अहम भूमिका निभाई। कार्यक्रम के इंचार्ज जयगोपाल ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के बच्चों ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया। अध्यक्ष की भूमिका मुस्कान देवी ने निभाई। महक दीप ने प्रधानमंत्री का किरदार निभाया। पूनम देवी वित्त मंत्री, कोमल प्रीत विदेश, विशाखा कृषि मंत्री, तन्नू गृह मंत्री ,अंजली खाद्य मंत्री, श्रम व रोजगार मंत्री दीपिका, शिक्षा मंत्री प्रियंका ने अपने-अपने मंत्रालय से सबंधित पूछे सवालों का उतर बहुत विश्वास और धैर्य से देकर विपक्ष को संतुष्ट करने में अहम भूमिका निभाई। विपक्ष की भूमिका में भावना, स्वाति, पायल, महक मट्टू, मीना ओर हर्ष ने निभाई। प्राचार्य हरपाल सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से बच्चों के अंदर लीडरशिप योग्यता, हौसला, दायित्व, प्रतिभा को निखारने का अवसर मिलता है। कार्यक्रम को सफल बनाने में चीनू शर्मा, प्राध्यापक सचिन धीमान, सतबीर सिंह व शमशेर सिंह का अहम योगदान रहा।