आस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर 18 लाख की ठगी में युवक को जेल
समालखा, 1 जुलाई (निस)
युवती को स्टडी वीजा पर आॅस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर 18 लाख से अधिक की ठगी के आरोप में थाना इसराना पुलिस ने जौंधन कलां गांव निवासी पीड़िता की मां की शिकायत पर गांव देहरा निवासी विक्रम के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इसराना थाना के गांव जौंधन कलां की निवासी मोनिका पत्नी नरेश ने एसपी कार्यलय में जून 2024 को शिकायत दी और बताया था कि वह अपनी बेटी को पढ़ाई के लिए विदेश भेजना चाहती थी। अगस्त 2023 में दूर का रिश्तेदार देहरा गांव निवासी विक्रम अपनी मां निर्मला व भाभी रेनू के साथ घर आए और तीनों ने कहा कि उनके पास विदेश भेजने का लाईसेंस है। वह कानूनी तरीके से उसकी बेटी को स्टडी वीजा पर आॅस्ट्रेलिया भेज देंगे। आरोप है कि तीनों ने स्टडी वीजा पर विदेश भेजने के नाम पर उनसे 18 लाख 30 हजार रूपए की धोखाधड़ी कर ली। बेटी को अमेरिका भी नहीं भेजा। इसराना थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर महिपाल ने बताया कि पुलिस ने सोमवार को विक्रम को देहरा गांव से गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।