मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

देवीलाल विवि में युवा महोत्सव का आगाज

चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में सोमवार को युवा कल्याण निदेशालय ने ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ थीम पर आयोजित पांच दिवसीय 12वां त्रिवेणी युवा महोत्सव 2025 का भव्य शुभारंभ हुआ। महोत्सव का उद्घाटन हरियाणा के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग एवं लोक निर्माण...
सिरसा में सोमवार को युवा महोत्सव के मुख्य अतिथि रणबीर सिंह गंगवा को सम्मानित करते कुलगुरु विजय कुमार व अन्य। -हप्र
Advertisement

चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में सोमवार को युवा कल्याण निदेशालय ने ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ थीम पर आयोजित पांच दिवसीय 12वां त्रिवेणी युवा महोत्सव 2025 का भव्य शुभारंभ हुआ। महोत्सव का उद्घाटन हरियाणा के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग एवं लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़कें) के कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. विजय कुमार ने की। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में जेसी बोस यूनिवर्सिटी के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के अध्यक्ष प्रो. पवन मलिक, पूर्व चेयरमैन सतवीर वर्मा, जिला भाजपा अध्यक्ष एडवोकेट यतींद्र सिंह  ने की। युवा महोत्सव में उल्लास और उत्साह का माहौल छा गया। विश्वविद्यालय रंग–बिरंगे झंडों, पारंपरिक परिधानों और सांस्कृतिक झलकियों से सजा हुआ नजर आया। रणबीर सिंह गंगवा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि युवा शक्ति किसी भी राष्ट्र की सबसे बड़ी पूंजी है। जब युवा अपने विचारों, ऊर्जा और प्रतिभा को सकारात्मक दिशा में लगाते हैं, तब समाज और देश नई ऊंचाइयों को छूता है। ऐसे सांस्कृतिक आयोजन विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, नेतृत्व और टीम भावना को सशक्त करते हैं। कुलगुरु प्रो. विजय कुमार ने कहा कि युवा महोत्सव केवल सांस्कृतिक कार्यक्रमों का संगम नहीं, बल्कि यह विद्यार्थियों के व्यक्तित्व निर्माण, संवाद कौशल और जीवन मूल्यों के विकास का उत्सव है। हरियाणवी संगीत जगत के मशहूर कलाकार गजेन्द्र फोगाट ने धमाकेदार गीतों और जोश से भरी प्रस्तुति से मंच पर समा बांध दिया। उन्होंने ने अपना पहला गीत शहीद ए आजम भगत सिंह को याद करते हुए गाया इसके बाद एक के बाद एक अपने हिट गीतों की झड़ी लगाई, जिस पर उपस्थित छात्र-छात्राओं और दर्शकों ने झूमकर नृत्य किया और खूब तालियां बजाईं।

 

Advertisement

Advertisement
Show comments