Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

यूथ कांग्रेस जनता से जुड़े मुद्दों को देगी मजबूत आवाज : मलिक

Youth Congress will give a strong voice to public issues: Malik
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

जींद, 19 जून (हप्र) : बृहस्पतिवार को जींद के एक निजी होटल में व यूथ कांग्रेस ने बैठक हुई। इसमें नई कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी पहुंचे। साथ में पूर्व जिला अध्यक्ष और वरिष्ठ कांग्रेस नेता भी मौजूद रहे। जिला प्रधान सुक्खा मलिक, पूर्व जिला प्रधान दिनेश डाहौला, ऋषिपाल हैबतपुर, संसार, जेपी रुहिल आदि ने कहा कि इसी माह में कांग्रेस के जिला प्रधान की नियुक्ति और मुख्य कार्यकारिणी का भी गठन हो जाएगा। उसके बाद जनता से जुड़े मुद्दों को पुरजोर तरीके से उठाया जाएगा।

यूथ कांग्रेस विपक्ष की भूमिका मजबूती से निभाएगी

यूथ कांग्रेस विपक्ष की भूमिका मजबूती से निभाने का काम करेगी। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि आज सीईटी का एग्जाम नहीं हो रहा। अगर कोई एग्जाम होता भी है, तो पेपर लीक हो जाता है। सरकार बिना खर्ची-पर्ची के नौकरी का दावा कर रही है, लेकिन यह केवल मात्र एक जुमला है।

Advertisement

सरकार में अभी भी पूरी तरह से खर्ची और पर्ची चल रही है। यहां तक कि भाजपा में तो सीएम भी पर्ची से निकाले जा रहे हैं। कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाए कि पिछले दिनों एचएसएससी कार्यालय में नौकरियों की रेट लिस्ट मिली थी। इसके बावजूद भी चेयरमैन को नहीं हटाया गया। यूथ जिला प्रधान से जब ये सवाल किया गया कि रणदीप सुरजेवाला, भूपेंद्र हुड्डा में से किस गुट के साथ हैं ,तो सूक्खा मलिक ने कहा कि वह गुटबाजी को नहीं मानते।

'यूथ कांग्रेस में सभी कर रहे इमानदारी से काम'

पार्टी के सभी नेता अपना- अपना कार्य कर रहे हैं। मलिक ने कहा कि बहुत जल्द यूथ कांग्रेस यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में जाकर अभियान चलाएगी और युवाओं को कांग्रेस से जोड़ने का काम करेगी।

इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी का जन्मदिन भी केक काटकर मनाया। युवा नेताओं से जब यह सवाल किया गया कि रजबाहा रोड पर कांग्रेस कार्यालय में घास उगी है, दीवारें गिरी पड़ी हैं, और कार्यालय पूरा जर्जर हो चुका है, तो इसका जवाब देते हुए नेताओं ने कहा कि यहीं पर कार्यालय चलाया जाएगा और जल्द ही इसका जीर्णोद्धार किया जाएगा।

बहुत जल्द कांग्रेस कार्यालय को नया रूप दिया जाएगा। यूथ कांग्रेस के विस्तार के बाद जींद में यह पहली मीटिंग थी, इसमें सभी ब्लॉकों से कांग्रेस के युवा कार्यकर्ता पहुंचे हुए थे।

Advertisement
×