युवा बिना गारंटी लोन लेकर शुरू कर सकते हैं नया कारोबार : सुमन सैनी
हरियाणा राज्य बाल विकास परिषद की उपाध्यक्ष व मुख्यमंत्री की पत्नी सुमन सैनी ने कहा कि सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम केवल रोजगार देने वाला क्षेत्र नहीं है, बल्कि यह सामाजिक परिवर्तन का भी साधन है। किसी गांव की महिला स्वयं सहायता समूह बनाकर आत्मनिर्भर होती है, जब कोई युवा बिना गारंटी के लोन लेकर नया कारोबार शुरू करता है, जब हरियाणा का कोई कारीगर अपना सामान ऑनलाइन बेचता है, तो यह के आर्थिक बदलाव नहीं, बल्कि सामाजिक सशक्तिकरण भी है। उन्होंने कहा कि वोकल फोर लोकल केवल एक नारा नहीं, बल्कि यह करोड़ों भारतीयों की आत्मा से जुड़ा हुआ अभियान है।
सुमन सैनी मंगलवार को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में लाडवा विधानसभा के लोगों की समस्याओं को सुन रहे थे। सुमन सैनी ने लगभग 74 शिकायतों को सुना और मौके पर ही अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने लाडवा विधानसभा के लोगों से आह्वान किया कि वो अपनी समस्याओं के संबंध में पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में आकर उनसे बातचीत कर सकती हैं। इसके लिए उन्हें अब चंडीगढ़ जाने की जरूरत नहीं है। इन शिकायतों को रिकॉर्ड तैयार किया जा रहा है और मुख्यमंत्री नायब सैनी स्वयं इन समस्याओं के समाधान की समीक्षा करते हैं। उन्हाेंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिखा में काम शुरू करने के लिए एमएसएमई द्वारा करोड़ों रुपए के ऋण उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब आत्मनिर्भर भारत का आह्वान किया, तो उसके तीन बड़े स्तंभ रखे गए। इनमें वोकल फार लोकल, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम की मजबूती और ईज आफ डूंईग बिजनेस शामिल किया। मौके पर नगर पालिका चेयरपर्सन साक्षी खुराना, मंडल अध्यक्ष शिव गुप्ता, मंडल अध्यक्ष विकास शर्मा, मंडल अध्यक्ष अमरेंद्र सिंह, मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह, डाॅ. गणेश दत्त, पूनम सैनी, सन्नी कालड़ा व मोनिका गुप्ता मौजूद रहे।