युवा खेलों में रुचि लेकर नशे से बच सकते हैं : अमित सैनी
शिवधाम खैरी व मानव कल्याण समिति द्वारा राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल खैरी में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के प्रधान संजय सैनी ने की। खेल प्रतियोगिता में समाजसेवी व भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित सैनी पोंकी ने मुख्य रूप से शिरक्त की। इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित सैनी पोंकी ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं में खेलों के प्रति रुचि लेकर नशे से दूर रहना चाहिए ताकि वे अपने अंदर खेलों के प्रति लगाव पैदा करते हुए किसी भी खेल का हिस्सा बनें। नशे को खत्म करना हम सबकी नैतिक व सामाजिक जिम्मेवारी है।
उन्होंने कहा कि आज का युवा खेलों में रुचि लेकर नशे से बच सकते हैं। इस मौके पर समिति के प्रधान संजय सैनी, गुलजार सिंह, नरेश कुमार, मनोज कुमार, सुरजीत सिंह, राहुल शर्मा, जीत सिंह, विजय कुमार, वैभव शर्मा, रिंकू सैनी, ओमप्रकाश व अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।