भिवानी, 11 जुलाई (हप्र)
जिले के गांव मुंढाल में बस स्टॉप पर बने कमरे में एक युवक द्वारा खूंटी से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। उसने चुन्नी से फंदा लगाया हुआ था। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया। मौत के स्पष्ट कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही लग पाएगा। पुलिस ने फिलहाल शव का पोस्टमार्टम करा उसे परिजनों के हवाले कर दिया।
इस बारे में मुंढाल पुलिस चौकी इंचार्ज अनिल कुमार ने बताया कि गांव मुंढाल खुर्द से रूपेंद्र नामक युवक की कॉल आई थी। उसने उनको बताया कि लखन नाम का युवक बस स्टॉप पर बने कमरे की दीवार में लगी खूंटी से फांसी के फंदे पर लटका हुआ है। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची। मौके पर जाकर जांच की तो पाया कि करीब 22 साल के लखन ने महिला के सिर पर ओढ़ने वाली चुन्नी से खुट्टी को बांधकर फांसी पर लटका हुआ था। मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल की टीम मौके पर बुलाई। उन्होंने भी शव का निरीक्षण किया।
उन्होंने बताया कि प्राथमिक दृष्टि से फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला पाया गया। शव पर कोई चोट का निशान नहीं है। वहीं खींचतान के निशान भी नहीं मिले। शव पर मिट्टी भी नहीं लगी हुई। इसके बाद मृतक के पिता की शिकायत ली गई है। उसके आधार पर पुलिस ने इसमें इत्तेफाकिया मौत की कार्रवाई की गई है। परिजनों ने भी कोई शक नहीं जताया। चौकी इंचार्ज ने बताया कि मृतक चरवाहा था जो भेड़-बकरी चराता था और अविवाहित था। उसकी मौत का सही कारण तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा।