विवाहिता को भगा ले जाने पर छोटे भाई की हत्या
विवाहित व्यक्ति द्वारा गांव की ही विवाहिता को भगा ले जाने की घटना के डेढ़ माह बाद एक युवक ने अपने साथियों के साथ फरार व्यक्ति के छोटे भाई की हत्या कर दी। मृतक की पहचान लाडवा गांव निवासी 32 वर्षीय विनोद के रूप में हुई है। हिसार पुलिस ने बताया कि लाडवा गांव निवासी राजबाला की शिकायत पर साहिल व अन्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एक आरोपी भगाना गांव निवासी जितेंद्र को गिरफ्तार किया है।
पुलिस को दी शिकायत में राजबाला ने बताया कि उसके दो पुत्र हैं जिनमें बड़ा बेटा सुभाष व छोटा विनोद है। विनोद अविवाहित है और उसकी गांव के बस स्टैंड पर मोबाइल फोन की दुकान है। 14 अगस्त को वह अपने बेटे व पोते पंकज के साथ घर के आंगन में सो रही थी। रात करीब 2 बजे उठी तो आवाजें सुनाई दी। इसके बाद उसने बेटे को संभाला तो देखा कि वह चारपाई पर तड़प रहा था। उसे एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया। उपचार के दौरान विनोद की शनिवार की रात को मृत्यु हो गई।
राजबाला ने बताया कि उसके बड़े बेटे सुभाष ने गांव के ही सुरेश फौजी के बेटे साहिल और अन्य युवकों के साथ हिसार छावनी में मारपीट की थी। इसलिए उसके बेटे विनोद की हत्या करने में सुरेश फौजी के पुत्र साहिल का हाथ है। बाद में गांव में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो उनमें पांच-छह युवक गंडासे लिए हुए दिखाई दे रहे हैं। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि राजबाला का बेटा सुभाष करीब डेढ़ माह पूर्व गांव के ही एक व्यक्ति की पत्नी को अपने साथ ले गया था। समझा जाता है कि इसी बात की रंजिश में हत्या की गई है।