युवक ने की खुदकुशी, ससुराल वालों पर मारपीट का आरोप, केस दर्ज
युवक ने की खुदकुशी : ससुराल वालों ने की थी मारपीट
एसी नगर फरीदाबाद निवासी पिता बजरंगी लाल ने बताया कि उनका बेटा आकाश सेक्टर.4 स्थित एक फैक्टरी में मैनेजर था। वह सेक्टर-3 36 गज हाउसिंग कॉलोनी में रहता था। उसने 12 नवंबर-2024 को दयालपुर निवासी प्रीति से प्रेम विवाह किया था।
इस विवाह से प्रीति के परिजन खुश नहीं थे। प्रीति का भाई ध्रुव और पिता महिपाल निवासी दयालपुर दो बाइक पर आए और प्रीति को अपने साथ बाइक पर बैठाकर गांव ले गए। प्रीति अपने साथ पालतू पिल्ले को भी ले गई। वहां पिल्ले की तबीयत खराब हो गई।
पति आकाश अपने घरेलू सहायक शिरोमणि, साजन, कृष्णा के साथ पिल्ले को दवा दिलाने दयालपुर गया था। वहां आकाश, उसके साले धु्रव, ससुर महिपाल, सास संतोष व अन्य ने उन्हें एक कमरे में बंद कर मारपीट की। इस दौरान धु्रव ने थार में कुछ बाहरी लोगों को भी बुला लिया। उन्होंने भी प्रीति को अलग कमरे में बंद कर दिया। आकाश को सबके सामने पीटा और बेइज्जत किया।
सास संतोष ने घरेलू सहायक शिरोमणि के साथ भी मारपीट की। किसी तरह आकाश अपनी कार से वापस सेक्टर-3 आया और उन्हें पूरी घटना के बारे में बताया। घटना की ऑडियो रिकॉर्डिंग भी है।
घरेलू सहायक शिरोमणि सुबह रोजाना की तरह घर की सफाई करने पहुंची तो आकाश अपने कमरे में पंखे के हुक से मृत लटका मिला। उसने इस घटना की जानकारी परिजनों को दी।
परिजनों ने सेक्टर-3 पुलिस चौकी को सूचना दी। पुलिस ने मृतका के पिता बजरंगी की शिकायत पर आरोपी सास संतोष, चाइना, डॉली, साले धु्रव, ससुर महिपाल व 10 अन्य लोगों के खिलाफ मृतका को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर मृतका का पोस्टमार्टम बादशाह खान अस्पताल में करवाया।