Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

वोट दिए हैं, उठना पड़ेगा हमारी बात को सुनना पड़ेगा

रात दो बजे गांव दुड़ाराम के द्वार पहुंचे ग्रामीण, कहा
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
फतेहाबाद में रविवार रात को पूर्व विधायक दुड़ा राम की कोठी के बाहर एकत्रित एमपी रोही गांव के लोग। -हप्र
Advertisement

हमने उन्हें वोट दिये हैं, उन्हें अब उठना पड़ेगा और हमारी बात को सुनना पड़ेगा। यह कहना था रविवार की रात करीब पौने 2 बजे बड़ी संख्या में एमपी रोही गांव के 50 से अधिक युवकों का। वे अपनी गुहार लेकर पूर्व विधायक दुड़ाराम के भट्टू रोड स्थित आवास पर पहुंचे थे।  इन्होंने पूर्व विधायक दुड़ाराम को घर से बाहर बुलाकर मिलने की जिद की और कई बार दरवाजे खटखटाए और घंटियां बजाईं। काफी देर तक कोठी से कोई बाहर नहीं निकला। कई देर तक हंगामा होने के बाद कुछ सदस्य घर से बाहर आए और सुबह बात करने का आश्वासन देकर उन्हें वापस भेजा। हुआ यूं कि एमपी रोही गांव में एक शादी समारोह के कार्यक्रम में देर रात डीजे बज रहा था। पुलिस टीम ने शादी वाले घर में लोगों को डीजे बंद करने के लिए कहा। पुलिस ने देर रात तक डीजे बजाने की पर रोक संबंधी नियमों के बारे में समझाया गया। इसके बाद डीजे पर नाच रहे लोग खफा हो गए और सरपंच के पास पहुंचे। सरपंच ने पुलिस की बात को सही ठहराया तो गांव से कुछ लोगों ने पूर्व विधायक दुड़ाराम को फोन किया। अमरदास, सोहन लाल, दर्शन ने बताया कि पूर्व विधायक दुड़ाराम ने एक बार फोन पर बात की, लेकिन फिर मोबाइल ही बंद कर लिया। इसके बाद तो गांव के युवक देर रात को ही भट्टू रोड स्थित उनके आवास पर पहुंच गए। युवक रात को ही पूर्व विधायक दुड़ाराम से मिलने की जिद में काफी देर तक कोठी के मेन गेट पर हंगामा करते रहे और कोठी के दरवाजे खटखटाए, घंटियां बजाईं लेकिन कोई भी कोठी से बाहर नहीं निकला। काफी देर तक वहां पर लोगों का जमावड़ा लगा रहा और कई देर तक जब लोग वापस नहीं गए। युवकों का कहना था कि जब हम हमेशा पूर्व विधायक दुड़ा राम का समर्थन करते आए हैं तो अब वो हमारा फोन नहीं उठा रहे। आज केवल डीजे की बात है, कल को गांव में कुछ और बात हो जाए तो ये लोग फोन नहीं उठाएंगे।

Advertisement
Advertisement
×