Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

योग करने से मन और शरीर स्वस्थ व प्रसन्न रहते हैं : शक्ति रानी शर्मा

Yoga keeps the mind and body healthy and happy : Shakti Rani Sharma
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

कालका (पंचकूला), 21 जून (हप्र) : कालका की विधायक शक्ति रानी शर्मा ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कालका के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में कहा कि प्रतिदिन की दिनचर्या में योग को शामिल करने से शरीर और मन स्वस्थ रहता है।

उन्होंने कहा कि सभी को योग के लिए प्रतिदिन समय अवश्य निकालना चाहिए ताकि अपने आप को स्वस्थ रख सके। योग करने से व्यक्ति की उम्र भी बढ़ती है और स्वस्थ जीवन की ओर अग्रसर होता है। उन्होंने कहा कि योग करने से शरीर तंदरूस्त रहता है, लगातार योग करने से शरीर से अनेकों विकार खत्म हो जाते हैं।

Advertisement

शक्ति रानी शर्मा ने योग साधकों को दिये पौधे

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस आज हरियाणा में ही नहीं दुनिया में करोड़ों लोगों द्वारा योग करके उत्साह के साथ मनाया जाता है। अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कालका के लोगों ने योग में बढ़चढ़कर भाग लिया। योग दिवस के अवसर पर कालका के विधायक ने पतंजलि योग साधकों व उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को पौधे देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर पतंजलि योग निरीक्षक रामफल जांगड़ा की टीम ने कालकावासियों को योग करवाया और उनके फायदों की विस्तार से जानकारी दी।

शक्ति रानी शर्मा के अलावा ये रहे मौजूद

इस अवसर पर कालका एसडीएम सयंम गर्ग, नगर परिषद के चेयरमैन कृष्ण लांबा, आयुष विभाग से डॉ मोनिका, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्रिंसीपल गीता शुक्ला, काली माता मंदिर कालका के सचिव पृथ्वी राज, सरपंचों के प्रधान व कंडीयाला के सरपंच करण, एक्स चेयरमैन भवनजीत, पंचायत समिति सदस्य गुरमीत सिंह, एक्स सरपंच भूपेंद्र सिंह, नगर परिषद के ईओ जरनैल सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे : शक्ति रानी शर्मा

Advertisement
×