युवाओं को नशे से दूर करने में कारगर होगा योग दिवस : पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा
Yoga Day will prove effective in keeping the youth away from addiction : Sudha
कुरुक्षेत्र, 14 जून (हप्र) : हरियाणा के पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने कहा कि आज 15 जून को योग मैराथन को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी हरी झंड़ी दिखाकर रवाना करेंगे। इस मैराथन में सबसे ज्यादा युवाओं की भागीदारी रहने होने वाली है। ये आयोजन मात्र एक योग दिवस का कार्यक्रम नहीं रहेगा, बल्कि इससे लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता आएगी और युवा वर्ग को भी नशे से दूर करने में रामबाण साबित होगा।
युवा वर्ग को दिया सफाई का संदेश
उपायुक्त नेहा सिंह ने संदेश देते हुए कहा कि जिला का हर नागरिक अपनी सड़क और शहर को उतना ही साफ रखें, जितना वो अपने घर को रखते हैं। उपायुक्त का पद जितना बड़ा है, उनके सामाजिक कामों के चर्चे भी खूब हो रहे हैं। ये काम चर्चा तक ही सीमित नहीं हैं, बल्कि शहर के लोगों की सोच को बदलने में भी कारगर साबित हो रहे हैं। ऐसा ही आज उस समय हुआ, जब उपायुक्त नेहा सिंह खुद के हाथों में झाडू उठाए ब्रह्मसरोवर पर फैले कचरे को इकट्ठा कर रही थीं। जब जिला का प्रथम नागरिक किसी काम को करता हो, फिर वो काम छोटा-बड़ा ना रहकर बड़े परिवर्तन का कारण बन जाता है। इतना ही नहीं सुभाष सुधा ने उपायुक्त के श्रमदान को जिला के नागरिकों की सोच बदलने का सूत्रधार बताया।
21 जून को होगा राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन कुरुक्षेत्र के ब्रह्मसरोवर और मेला ग्राउंड में किया जाना है। इस कार्यक्रम की तैयारी बड़े त्योहार की तरह की जा रही है, 25 दिन पहले 27 मई से जिला में स्वच्छता पखवाड़ा चलाया हुआ है। शनिवार को स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत जिला प्रशासन ने यहां पर सफाई अभियान चलाया। जिसका नेतृत्व पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा और उपायुक्त नेहा सिंह ने किया।
दूसरी ओर धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित होने जा रहे योग महाकुंभ का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए 17 जून शाम 5 बजे गुर्जर धर्मशाला से योग यात्रा का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर राज्य प्रभारी ईश आर्य, महिला राज्य प्रभारी अमर राविश, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पाला राम, दीपक योगी, देववाणी, निरुपमा भट्टी, बलविंदर, कुलवंत राम सैनी, आदि मौजूद रहे।