ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

एमसी कॉलोनी पार्क में योगा और मेडिटेशन अभ्यास जागरूकता कार्यक्रम

Yoga and meditation practice awareness program at MC Colony Park
Advertisement

भिवानी, 5 जुलाई (हप्र)

स्थानीय एमसी कॉलोनी पार्क में जागरूक साधकों के योगा और मेडिटेशन अभ्यास के उपरांत स्वास्थ्य एवं मेडिकल विषय पर लायंस क्लब भिवानी सुरभि के अध्यक्ष डॉ. करण पूनिया ह्रदय रोग विशेषज्ञ ने नागरिकों एवं साधकों संग सकारात्मक चर्चा में भाग लिया तथा स्वास्थ्य संबंधित भ्रांतियों का निराकरण किया गया।

Advertisement

इस दौरान डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर, एंजाइना, हार्टअटैक, एनजीओग्राफी, स्टेन्ट एवं हार्ट बाइपास सर्जरी के बारे में जानकारी दी। जागरूक साधक सर्वश्री वेदप्रकाश शर्मा दीमक वाले, सुरेश कुमार लुथरा, भरत शर्मा ठेकेदार, रामअवतार, आचार्य गिरीश गोस्वामी, रत्न बंसल, वेद प्रकाश भट्टे वाले, जगदीश थोरियन कोर्ट वाले, मनोज कुमार नेवी वाले, नानू राम सेवानिवृत्त पुलिस इंस्पेक्टर सहित आदि ने इन विषयों पर चर्चा की। इस मौके पर क्लब सचिव लायन नरेंद्र कुमार अग्रवाल का व्यव्स्था संबंधित सहयोग रहा।

 

Advertisement
Tags :
योगा और मेडिटेशन अभ्यास