ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

बिंझोल गांव में तीन अवैध डाई व ब्लीच हाउसों पर चला पीला पंजा

जिला नगर योजनाकर विभाग द्वारा अवैध निर्माणों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को गांव बिंझोल में तीन अवैध रूप से निर्मित डाई व ब्लीच हाउसों को जेसीबी द्वारा ध्वस्त कर दिया गया। यह कार्रवाई जिला नगर योजनाकार (प्रवर्तन)...
पानीपत के गांव बिंझौल में अवैध डाई एवं ब्लीच हाउस को ध्वस्त करते हुए जेसीबी। -हप्र
Advertisement
जिला नगर योजनाकर विभाग द्वारा अवैध निर्माणों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को गांव बिंझोल में तीन अवैध रूप से निर्मित डाई व ब्लीच हाउसों को जेसीबी द्वारा ध्वस्त कर दिया गया। यह कार्रवाई जिला नगर योजनाकार (प्रवर्तन) सुमित मलिक के नेतृत्व में की गई। अभियान के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिये पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रहा। विभाग की ओर से यह कदम क्षेत्र में अवैध निर्माणों पर अंकुश लगाने तथा नियोजित विकास सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उठाया गया है। वहीं डीटीपी सुमित मलिक ने कहा कि विभाग द्वारा भविष्य में भी ऐसे अवैध निर्माणों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

 

Advertisement

 

Advertisement