कृषि भूमि में बनी अवैध कॉलोनी पर चला पीला पंजा
बरवाला,(हिसार) 16 मई (निस)
बरवाला के जींद मार्ग पर लगभग तीन एकड़ कृषि भूमि में बनी अवैध कॉलोनी पर पीला पंजा चलाया गया। जिला नगर योजनाकार विभाग की टीम ने पीले पंजे की इस कार्रवाई को अंजाम दिया। इस दौरान लोक निर्माण विभाग के उपमंडल अभियंता रण सिंह ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में उपस्थित रहे। यह कार्रवाई जिला नगर योजनाकार दिनेश कुमार के नेतृत्व में अमल में लाई गई। इस दौरान पुलिस बल की सहायता भी ली गई। बरवाला क्षेत्र में कॉलोनाइजरों द्वारा बड़े पैमाने पर पिछले कुछ समय में ही कई अवैध कालोनियां काटी गई है। हालांकि जिला नगर योजनाकार विभाग द्वारा समय-समय पर कार्रवाई की जाती है। परंतु कुछ समय पूर्व जिन कॉलोनियों पर इस विभाग ने कार्रवाई की थी। उन्ही कॉलोनियों में दोबारा से सड़कें बना ली गई है। ऐसे में विभाग द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान का कोई असर यहां पर नहीं दिख रहा।
करनाल में तोड़ी अवैध कॉलोनी
करनाल (हप्र) : जिला नगर योजनाकार सतीश कुमार ने बताया कि गत दिवस कस्बा करनाल में 2 अवैध कॉलोनियों के विरुद्ध तोड़फोड़ की कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि एक अवैध कॉलोनी नई आनंद विहार कॉलोनी के पिछले लगभग 3 एकड़ में पनप रही थी। इस कॉलोनी में सभी कच्ची सड़कों व 12 डी.पी.सी., 3 चारदिवारी, 2 निर्माणाधीन मकान के विरुद्ध तोड़फोड़ की कार्रवाई की गई। इसी प्रकार दूसरी अवैध कॉलोनी घोघरीपुर रोड पर लगभग 3.5 एकड में पनप रही थी। जिसमें सभी कच्ची सड़कों, मैनहॉल एवं सीवर नैटवर्क के विरुद्ध तोड़फोड़ की कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान जिला नगर योजनाकार व कार्यालय की टीम, ड्यूटी मजिस्ट्रेट व थाना सदर की पुलिस फोर्स उपस्थित रहे। जिला नगर योजनाकार ने लोगो से अपील की कि कोई व्यक्ति अवैध कॉलोनी में कोई निर्माण नहीं करें अन्यथा कार्यालय द्वारा तोड़फोड़ की कार्रवाई की जाएगी।