अतिक्रमण पर चला पीला पंजा
दुकानदारों का सड़क पर रखा सामान जब्त, चालान काटे
अंबाला शहर के नाहन हाउस, जगाधरी गेट, वाल्मीकि मार्केट आदि इलाके में बृहस्पतिवार को नगर निगम ने स्वच्छता पखवाड़े के तहत अतिक्रमण हटाने का काम किया। इस दौरान कबाड़ी विशेष निशाने पर रहे जिन्होंने बड़ी मात्रा में जमीनों पर अवैध कब्जे कर अतिक्रमण किया हुआ है।
सुबह नगर निगम आयुक्त वीरेंद्र लाठर की अगुवाई में चलाए गए स्वच्छता अभियान के अंतर्गत अतिक्रमणों की भी सफाई करने का काम किया गया। इस मौके पर क्षेत्र की पार्षद मोनिका मल, नगर निगम के एएमसी दीपक सूरा, सेनेटरी विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी, सुरक्षा के लिए हो गार्ड्स की टीम भी मौजूद रहे और सारी कार्रवाई करवाई। इस दौरान नगर निगम आयुक्त ने चेतावनी दी कि जो भी दुकानदार अतिक्रमण करेगा उसका चालान भी किया जाएगा और उसे हटाने की कार्रवाई भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि दुकानदार वाहनों के आने जाने का रास्ता छोड़े ताकि ट्रैफिक जाम न हो।