कालांवाली में 35 साल पुरानी झुग्गी-झोपड़ियों पर चला पीला पंजा
शहर कालांवाली में एसबीआई बैंक के सामने बनी हूडा कॅर्मिशल सीसी-3 भूमि पर 35 वर्षों से किए कब्जे पर प्रशासन का पीला पंजा चला। यहां के दुकानदारों ने हाईकोर्ट में रीट डाली थी, जिसके बाद करीब 20 झुग्गी-झोपड़ियों को हटाया गया। लोगों ने कार्रवाई का विरोध करते हुए दिवाली तक का समय मांगा, लेकिन अधिकारियों ने एक सुनी और उनकी झुग्गियों पर बुलडोजर चला दिया। जानकारी के अनुसार शुक्रवार 12 बजे ड्यूटी मजिस्ट्रेट बिजली निगम रोड़ी के एसडीओ रवि कंबोज की अध्यक्षता में विभाग का दस्ता मौके पर पहुंचा। प्रशासन ने चेतावनी दी गई कि झुग्गियों से अपना सामान बाहर निकाल लें और कुछ मिनटों बाद ही झुग्गियों पर बुलडोजर चला दिया गया। कुछ लोग अपना सामान निकाल पाए और कुछ नहीं। पीड़ितों का कहना था कि 35-40 सालों से यहां रह रहे हैं, उनके वोट भी है। वोट के समय उन्हें कहा गया था कि सरकारी प्लाॅट या मकान बनाकर दिए जाएंगे।
पीड़ित परिवारों ने हूडा विभाग के एसडीओ रमेश कुमार व जेई विनोद कुमार से शहर के अन्य जगहों पर किए स्थाई कब्जों को लेकर सवाल पूछा तो वो संबंधित एरिया के लोगों को नोटिस देने की बात कहकर बात टाल गये। भगत सिंह मार्केट, रेलवे फाटक बाजार समेत शहर में हर जगह स्थाई व अस्थाई तौर पर अतिक्रमण है, लेकिन प्रशासन उन पर कार्रवाई नहीं करता। कार्रवाई के दौरान कालांवाली थाना प्रभारी सुनील सोढ़ी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।