मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

कालांवाली में 35 साल पुरानी झुग्गी-झोपड़ियों पर चला पीला पंजा

पीड़ितों ने दिवाली तक का मांगा समय, अधिकारी बोले- कई बार भेज चुके नोटिस
कालांवाली में झुग्गी-झोपड़ियों पर कार्रवाई करती हूडा के अधिकारी।  -निस
Advertisement

शहर कालांवाली में एसबीआई बैंक के सामने बनी हूडा कॅर्मिशल सीसी-3 भूमि पर 35 वर्षों से किए कब्जे पर प्रशासन का पीला पंजा चला। यहां के दुकानदारों ने हाईकोर्ट में रीट डाली थी, जिसके बाद करीब 20 झुग्गी-झोपड़ियों को हटाया गया। लोगों ने कार्रवाई का विरोध करते हुए दिवाली तक का समय मांगा, लेकिन अधिकारियों ने एक सुनी और उनकी झुग्गियों पर बुलडोजर चला दिया। जानकारी के अनुसार शुक्रवार 12 बजे ड्यूटी मजिस्ट्रेट बिजली निगम रोड़ी के एसडीओ रवि कंबोज की अध्यक्षता में विभाग का दस्ता मौके पर पहुंचा। प्रशासन ने चेतावनी दी गई कि झुग्गियों से अपना सामान बाहर निकाल लें और कुछ मिनटों बाद ही झुग्गियों पर बुलडोजर चला दिया गया। कुछ लोग अपना सामान निकाल पाए और कुछ नहीं। पीड़ितों का कहना था कि 35-40 सालों से यहां रह रहे हैं, उनके वोट भी है। वोट के समय उन्हें कहा गया था कि सरकारी प्लाॅट या मकान बनाकर दिए जाएंगे।

पीड़ित परिवारों ने हूडा विभाग के एसडीओ रमेश कुमार व जेई विनोद कुमार से शहर के अन्य जगहों पर किए स्थाई कब्जों को लेकर सवाल पूछा तो वो संबंधित एरिया के लोगों को नोटिस देने की बात कहकर बात टाल गये। भगत सिंह मार्केट, रेलवे फाटक बाजार समेत शहर में हर जगह स्थाई व अस्थाई तौर पर अतिक्रमण है, लेकिन प्रशासन उन पर कार्रवाई नहीं करता। कार्रवाई के दौरान कालांवाली थाना प्रभारी सुनील सोढ़ी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।

Advertisement

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsHindi News
Show comments