बारिश से यमुनानगर हुआ पानी-पानी
यमुनानगर (हप्र) : मात्र दो घंटे की बारिश से यमुनानगर के पानी-पानी हो गया। यमुनानगर के आजाद नगर, टैगोर गार्डन, रामपुरा, ग्रीन पार्क, विजय कॉलोनी, सरोजनी कॉलोनी, लाजपत नगर,अर्जुन नगर एवं आसपास के इलाकों की तस्वीरें डराने वाली रही। पानी लोगों के घरों में घुस गया, लोगों के वाहन पानी में बंद होते रहे, धक्का देकर वाहन को पानी से निकाला जाता रहा है। वहीं, जगह-जगह जलभराव की सूचना मिलते ही बरसात के बीच यमुनानगर की मेयर सुमन बहमनी खुद मैदान में उतरीं। कीचड़ से सनी गलियों में घूमकर उन्होंने देखा कि उनके शहरवासी किन तकलीफों से जूझ रहे हैं। नाला सफाई का काम करने वाली एजेंसी के ठेकेदार को मेयर ने मौके पर ही जमकर फटकार लगाई। साथ ही अधिकारियों को चेतावनी दी कि जलभराव के समय गैरहाजिर रहना अब माफ नहीं किया जाएगा। मेयर सुमन बहमनी ने लोगों के घरों में जाकर हालात देखे और आश्वासन दिया कि जलभराव के स्थायी समाधान की दिशा में तेज़ी से काम होगा।
जगाधरी ( हप्र) : बीती आधी रात के करीब शुरू हुई तेज बारिश सुबह तक चलती रही। जिले सबसे ज्यादा 118 एम एम बरसात जगाधरी इलाके में दर्ज की गई। जगाधरी, छछरौली, दादुपुर, बूडिया आदि इलाकों में तेज बारिश से जहां किसान अपनी गन्ने, चारे आदि की फसल को लेकर खुश हैं, वहीं लोगों को पड़ रही भीषण गर्मी से भी काफी राहत मिली है। वहीं, तेज हवाओं से पॉपुलर की फसल को नुकसान भी पहुंचा है। किसान संजीव कुमार, महोम्मद इस्लाम, कर्ण सिंह आदि का कहना है जगह जगह पॉपुलर के पेड़ गिर गये हैं। वहीं तेज बरसात से शहरी क्षेत्र में भी जगह जगह जलभराव हो गया है। खराब मौसम के कारण बिजली की आपूर्ति भी बाधित हुई है। ग्रामीण क्षेत्र आपूर्ति पर ज्यादा असर पड़ा है।
बारिश से गिरे बिजली के पोल व पेड़
कुरुक्षेत्र (हप्र) : बीती रात मौसम ने अचानक करवट ली। आसमान में बादल छाने के बाद तेज आंधी और तेज हवा व बरसात शुरू हो गई। बरसात से जहां आम लोगों ने गर्मी से राहत महसूस की, वहीं जन-जीवन भी अस्त व्यस्त हो गया। कई स्थानों पर पेड़ों की टहनियों के साथ-साथ पेड़ भी टूट कर गिर गए और कई स्थान पर लोगों के शैड उड़ गए। इसके अलावा लोगों का आना-जाना भी प्रभावित हुआ। पूरी रात बरसात चलती रही। इसी बीच नगर में बहुत से स्थानों पर बिजली गुल हो गई। कईं स्थानों पर तो आज दोपहर बाद तक भी बिजली बहाल हुई। जबकि बिजली विभाग के लोग तेज बरसात के बावजूद बिजली ठीक करने में लगे रहे। बरसात के कारण नगर तथा आस-पास के क्षेत्र में कई स्थानों पर जलभराव की स्थिति हो गई। आज पूरा दिन भी लोगों का आना-जाना दूभर रहा।
कलायत (निस) : शनिवार रात्रि में आए तेज तूफान, अंधड़ व भारी बरसात के कारण कलायत उपमंडल में भारी नुकसान हुआ। तूफान में अनेक दुकानों के छप्पर उड़ गए और बड़ी संख्या में बिजली के खंभे व पौधे गिर गए। इासे पूरी रात बिजली गुल रही। सायं करीब 9 बजे शुरू हुआ तूफान सुबह 5 बजे तक तबाही मचाता रहा। महिला कालेज, कन्या स्कूल व सिरसा ब्रांच नहर के किनारे बड़ी संख्या में पौधों के गिरने की सूचना है। गांव दुब्बल में नेट हाउस के मालिक बलकार नैन, कमलदीप, कृष्ण, अजय व अनिल ने बताया कि रात्रि में आए तेज तूफान के कारण गांव दुब्बल में ही करीब चार करोड़ का नुकसान हो गया। बलकार नैन ने बताया कि उनके गांव में करीब 150 नेट हाउस हैं जिनमें इस समय खीरा की खेती तैयार है। तूफान व भारी बरसात के कारण से लगभग 100 नेट हाउस तबाह हो गए।