यमुनानगर : 90 घंटे से खुले हैं हथिनीकुंड बैराज के सभी गेट, 13 गांवों में भूमि कटाव जारी
हथिनीकुंड बैराज से पानी का डिस्चार्ज 90 घंटे बाद भी जारी है। आज दिन में 1 से डेढ़ लाख क्यूसेक के बीच पानी का डिस्चार्ज होता रहा। जिले के 13 गांवों में भूमि कटाव जारी है। डीसी पार्थ गुप्ता ने...
हथिनीकुंड बैराज से पानी का डिस्चार्ज 90 घंटे बाद भी जारी है। आज दिन में 1 से डेढ़ लाख क्यूसेक के बीच पानी का डिस्चार्ज होता रहा। जिले के 13 गांवों में भूमि कटाव जारी है। डीसी पार्थ गुप्ता ने लापरा, उन्हेड़ी, संधाला व गुमथला गांव का दौरा कर अधिकारियों को भूमि कटाव के कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। डीसी ने गांव में यमुना नदी के किनारे हो रहे भूमि कटाव को रोकने के लिए तटबंध के मजबूतीकरण के कार्यों जायजा लिया और ग्रामीणों से बातचीत की। डीसी ने बताया कि गांव टापू कमालपुर में भूमि कटाव रोकने के लिए तटबंध पर 51,000 ईसी बैग, 3 जेसीबी मशीन, पोबारी में 15,400 ईसी बैग, 1 जेसीबी मशीन, उन्हेड़ी में 25,000 ईसी बैग, 1 जेसीबी मशीन, लापरा में 20,000 ईसी बैग, 1 जेसीबी मशीन, बीबीपुर में 10,000 ईसी बैग, 1 जेसीबी मशीन, बेलगढ़ में 4,000 ईसी बैग, 1 जेसीबी मशीन व 1 ट्रैक्टर ट्रॉली, लाकड़मय प्रतापपुर में 6,000 ईसी बैग, 1 जेसीबी मशीन व 1 ट्रैक्टर ट्रॉली, मंडौली घग्गड़ में 5,000 ईसी बैग, 1 जेसीबी मशीन, 1 ट्रैक्टर ट्रॉली, माली माजरा में 3,000 ईसी बैग, कलेसर में 1 जेसीबी मशीन, बंजारा बांस में 2,000 ईसी बैग, 1 जेसीबी मशीन, 2 ट्रैक्टर ट्रॉली व 1 पोकलेन, कोटड़ा काहन सिंह में 5,000 ईसी बैग, 1 जेसीबी मशीन व 2 ट्रैक्टर ट्रॉली लगाए गए। इसी प्रकार गुमथला राव में 31,173 ईसी बैग, 2 पोकलेन, 2 ट्रैक्टर ट्रॉली व 3 डंपर, नगली में 6,843 ईसी बैग, 1 जेसीबी मशीन, 1 ट्रैक्टर ट्रॉली व 1 पोकलेन, संधाला में 1 पोकलेन, खानुवाला में 2,000 ईसी बैग, 1 पोकलेन, 1 जेसीबी, 1 ट्रैक्टर ट्रॉली, तिहानो में 2,000 ईसी बैग, 1 पोकलेन, 1 ट्रैक्टर ट्रॉली, रामगढ़ सवाई में 3,000 ईसी बैग, 1 जेसीबी मशीन, 1 ट्रैक्टर ट्रॉली लगाए गए। उन्होंने बताया कि उपरोक्त गांवों में सिंचाई विभाग व पंचायत विभाग द्वारा मनरेगा योजना के तहत मिटटी के कटे भरकर, लोहे के जाल में पत्थर भरकर तटबंधों को मजबूत किया जा रहा है।