मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

यमुना का जलस्तर घटा, खोजकीपुर व नवादा आर में कटाव अभी भी जारी

जिले में यमुना का जलस्तर बुधवार को आधा मीटर और कम होकर अब 229.50 मीटर के पास चल रहा है। जबकि मंगलवार को पानी चेतावनी स्तर से एक मीटर कम होकर 230 मीटर पर रह गया था, लेकिन यमुना का...
पानीपत में गांव नवादा आर के पास किसानों की जमीन मेंं हुआ कटाव। -हप्र
Advertisement

जिले में यमुना का जलस्तर बुधवार को आधा मीटर और कम होकर अब 229.50 मीटर के पास चल रहा है। जबकि मंगलवार को पानी चेतावनी स्तर से एक मीटर कम होकर 230 मीटर पर रह गया था, लेकिन यमुना का पानी द्वारा दो स्थानों पर गांव नवादा आर व खोजकीपुर में तटबंध के अंदर किसानों की भूमि पर किया जा रहा कटाव अभी भी जारी है। गांव नवादा आर में तो बुधवार को कटाव रोकने का कोई काम नहीं हो पाया। बताया जा रहा है कि कटाव वाले स्थान तक पहुंचने वाले रास्ते पर ही तटबंध के अंदर पानी भरा हुआ है। इसके चलते बुधवार को सिंचाई विभाग की टीम कटाव वाले स्थान तक पहुंच नहीं पाई। वहीं गांव खोजकीपुर में कटाव को रोकने के लिये सिंचाई विभाग के जेई हरीश ने बेलदारों व मजदूरों से कटाव में मिट्टी के कट्टें व पेड़ों की टहनियां डलवाई, ताकि कटाव को रोका जा सके। गांव खोजकीपुर के किसानों पहल सिंह, सतबीर, भीम सिंह व राजेश ने बताया कि हमारे गांव में सिंचाई विभाग द्वारा तटबंध पर लगाई गई पत्थरों की 2 ठोकरों के बीच ही यमुना के पानी ने कटाव किया। किसानों का आरोप है कि पत्थरों की ठोकरों की लंबाई व ऊंचाई को कम कर दिया है, जिससे चलते वहां पर पानी ने कटाव कर दिया। इस बारे में जेई हरीश का कहना है कि कटाव को रोकने के लिये मिट्टी के कट्टे व पेड़ों की टहनियां डलवाई जा रही है। यमुना का पानी कम हो चुका है और कोई भी खतरे वाली बात नहीं है।

 

Advertisement

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news