वेदांता किड्स स्कूल में राइटिंग वर्कशॉप आयोजित
वेदांता किड्स इंटरनेशनल स्कूल, बसंत विहार में विद्यार्थियों की रचनात्मकता को प्रोत्साहित करने हेतु एक विशेष राइटिंग वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में कक्षा 1से 5 तक के सभी छात्रों ने भाग लिया। कार्यशाला का उद्घाटन स्कूल के डायरेक्टर प्रदीप नैन व प्रधानाचार्या रश्मि जैन ने किया। उन्होंने अपने उद्घाटन भाषण में रचनात्मक लेखन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि लेखन न केवल भावनाओं को व्यक्त करने का माध्यम है, बल्कि यह सोचने और समझने की क्षमता को भी विकसित करता है। वर्कशॉप के द्वारा छात्रों ने अपनी रचनात्मकता को प्रदर्शित करने और अपने लेखन कौशल को विकसित करने का अवसर प्राप्त किया। इस वर्कशाप का संचालन राइटिंग एक्सपर्ट दीपिका द्वारा किया गया।छात्रों को लेखन अभ्यास भी करवाया गया, जिसमें उन्होंने विभिन्न विषयों पर अपनी कल्पनाशक्ति का प्रयोग करते हुए रचनाएं प्रस्तुत कीं। छात्रों में इस वर्कशॉप को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला। विद्यार्थियों के लिए यह वर्कशॉप बहुत प्रेरणादायक रही। बच्चों ने लेखन शैलियों और तकनीकों के बारे में सीखा। विद्यालय के डायरेक्टर प्रदीप नैन ने कहा कि लेखन प्रक्रिया बच्चों के विकास में बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य करती है, यदि आरंभ से ही बच्चों के लेखन में सुधार कार्य कर दिया जाए तो बच्चों को किस तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता। वेदांता किड्स अपने विद्यार्थियों के सर्वज्ञ विकास के लिए हमेशा तत्पर रहता है। कार्यशाला के अंत में विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। विद्यालय के प्रबंधक गणों द्वारा राइटिंग एक्सपर्ट व सभी अध्यापिकाओं को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आशा जताई कि भविष्य में भी इस प्रकार की रचनात्मक गतिविधियाँ निरंतर आयोजित की जाएंगी।