मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

गोगा जाहरवीर जी की पूजा से प्राप्त होती है समृद्धि, सुरक्षा और सफलता

गांव झरौलीकलां में भंडारा, जागरण 25 को
जयभगवान सैनी
Advertisement

बाबैन, 6 मई (निस)

स्वर्गीय राम प्रताप सैनी (गुरड़िया) झरौलीकलां की याद में 25 मई शनिवार को गांव झरौलीकलां में जाहरवीर महाराज का भंडारा एवं जागरण बड़े धूमधाम से करवाया जा रहा है। स्वर्गीय राम प्रताप सैनी (गुरड़िया) के पुत्र जयभगवान सैनी द्वारा आयोजित करवाया जा रहे जागरण एवं भंडारे में दूरदराज के भारी संख्या में लोग भाग लेंगे और अपनी शांति और सुख के लिए महाराज से प्रार्थना करेंगे।

Advertisement

यह जागरण एवं भंडारा गोगा जाहरवीर महाराज की गदी जय भगवान सैनी झरौलीकलां द्वारा करवाया जा रहा है। गोगा जाहरवीर गदी झरौली कलां के भक्त जयभगवान सैनी ने बताया कि इस जागरण में मुख्य रूप से ढकाला के भगत बुंदूराम भाग लेंगे और गोगा जाहरवीर महाराज का भजनों के माध्यम से गुणगान करेंगे। जाहरवीर गोगाजी की सच्ची श्रद्धा से पूजा करने से भक्तों को कई तरह के लाभ मिलते हैं। गोगाजी की पूजा करने से भक्तों को समृद्धि, सुरक्षा और सफलता भी प्राप्त होती है। उन्होंने कहा है कि सच्चे मन से गोगा महाराज की पूजा करने से भक्तों को मन की शांति और सुख प्राप्त होता है और जो भी भक्त सच्चे मन से गोगाजी की पूजा करता है और मन्नत मांगता है,उनकी हर मन्नतें पूरी होती हैं। गोगाजी की पूजा करने से रोगों से मुक्ति मिलती है और भक्तों को स्वस्थ जीवन प्राप्त

होता है।

Advertisement
Show comments