Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप : एकता भ्याण ने भी सिल्वर मेडल जीता

कोच अमित सरोहा को दिया जीत का श्रेय

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतने के बाद एकता भ्याण के साथ कोच अमित सरोहा।-हप्र
Advertisement

वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारतीय खेल प्राधिकरण, बहालगढ़ (सोनीपत) में कार्यरत कोच अमित सरोहा के शिष्य धर्मबीर नैन के बाद अब उनकी शिष्या एकता भ्याण ने भी क्लब थ्रो इवेंट में सिल्वर मेडल जीतकर भारत का दबदबा कायम रखा। मेडल जीतकर सोनीपत स्थित अपने घर पहुंचने पर धर्मबीर नैन का भव्य स्वागत किया गया।

एकता भ्याण ने 19.80 मीटर थ्रो लगाकर सिल्वर मेडल अपने नाम किया

नयी दिल्ली में चल रही वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप के क्लब थ्रो इवेंट में एकता भ्याण ने 19.80 मीटर थ्रो लगाकर सिल्वर मेडल अपने नाम किया। इससे पहले पुरूषों के वर्ग पैरालंपियन गोल्ड मेडलिस्ट धर्मबीर नैन ने 29.71 मीटर का थ्रो कर सिल्वर मेडल जीता। वह मामूली अंतर से गोल्ड मेडल से चूक गये।

Advertisement

धर्मबीर नैन और एकता भ्याण ने अपने मेडल का श्रेय अपने कोच अमित सरोहा को दिया है। उन्होंने कहा कि कोच द्वारा दिए जा रहे कड़े प्रशिक्षण और उनके द्वारा समय-समय पर उत्साहवर्धन उन्हें पोडियम तक लेकर गया।

Advertisement

भारत में क्लब थ्रो के जनक के नाम से मशहूर पैरालंपियन कोच अमित सरोहा ने एक बातचीत में अपने दोनों शिष्यों की उपलब्धि पर खुशी का इजहार किया।

उन्होंने बताया कि यह संभवत: पहला अवसर है जब किसी कोच के दो शिष्यों ने वल्र्ड चैंपियनशिप में एक साथ मेडल जीते हैं। उन्होंने कहा कि तैयारियों को देखते हुए उन्हें दोनों से गोल्ड मेडल की उम्मीद थी। उन्होंने कहा कि कमी को पूरा कर अगले अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में दोनों खिलाड़ी मेडल का कलर बदलने का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरेंगे।

पैरा एथलीट धर्मबीर नैन और हॉकी खिलाड़ी अभिषेक नैन अर्जुन पुरस्कार से होंगे सम्मानित

Advertisement
×