पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप ‘ओटीआर’ पर कार्यशाला का आयोजन
नीलोखेड़ी, 18 फरवरी (निस)
टैगोर शिक्षण महाविद्यालय संधीर में ‘मेंटर-मेंटी’ गतिविधियों के अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप के वन टाइम रजिस्ट्रेशन का प्रशिक्षण देना था। कार्यशाला का आयोजन एकेडमिक व कल्चरल कमेटी के तत्वावधान में किया गया। इस कार्यशाला में महाविद्यालय कार्यकारी प्राचार्य सुरेंद्र शास्त्री ने आनलाइन पोर्टल पर इस रजिस्ट्रेशन को कैसे किया जाए इसका प्रशिक्षण दिया। इस कार्यशाला में बीएड के सभी स्कालरशिप पात्र शिक्षार्थियों को कार्यशाला में वन टाइम रजिस्ट्रेशन करना सिखाया गया। आज की कार्यशाला में स्कॉलरशिप लाभार्थियों समेत 65 से अधिक शिक्षार्थियों ने भाग लिया व सभी स्कॉलरशिप लाभार्थियों ने अपने फोन के द्वारा अपना वन टाइम रजिस्ट्रेशन पूर्ण किया। टैगोर शिक्षण महाविद्यालय संधीर की प्रबंध निदेशिका डॉ. रीना देवी ने बताया कि इस कार्यशाला का उद्देश्य भावी शिक्षिकाओं में स्वावलंबन की भावना का विकास करना है, क्योंकि ये ही भविष्य की शिक्षक हैं। प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जयभगवान सीकरी ने शिक्षार्थियों को संदेश देते हुए कहा कि अनुसूचित जाति के सभी छात्र-छात्राएं अंतिम तिथि से पहले स्कॉलरशिप के फॉर्म अवश्य भरें ताकि समय रहते फॉर्म वेरीफाई किया जा सके। इस अवसर पर मोनिका, अंजू, अजीत कुमार, देवकी नंदन, राहुल कुमार सोनी व अन्य शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक कर्मचारी मौजूद थे।