मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

गुरु नानक कॉलेज में फोनेटिक्स व अंग्रेजी पर कार्यशाला आयोजित

यमुनानगर (हप्र) गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज के अंग्रेजी विभाग द्वारा कॉलेज की इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल (आईआईसी) के सहयोग से फोनेटिक्स और अंग्रेजी भाषा पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का संचालन कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग की एसोसिएट...
यमुनानगर में गुरु नानक कॉलेज के कार्यक्रम में मुख्यातिथि का स्वागत करते कॉलेज प्रबंधक। -हप्र
Advertisement

यमुनानगर (हप्र)

गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज के अंग्रेजी विभाग द्वारा कॉलेज की इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल (आईआईसी) के सहयोग से फोनेटिक्स और अंग्रेजी भाषा पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का संचालन कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. जिमी शर्मा ने किया। कार्यशाला को दो सत्रों में विभाजित किया गया था। पहले सत्र में मुख्य वक्ता ने अंग्रेजी भाषा की ध्वनियों, उच्चारण, स्वर और तनाव पैटर्न पर चर्चा की। दूसरे सत्र में उन्होंने छात्राओं को सीखने के अनुभव को आनंददायक बनाने के लिए ऑडियो-विजुअल एड्स और समूह अभ्यास जैसे इंटरेक्टिव तरीकों का उपयोग किया। कॉलेज के महासचिव एमएस साहनी ने निदेशिका और प्रिंसिपल को कार्यशाला के सफल आयोजन की बधाई दी। कॉलेज की निदेशिका डॉ. वरिंदर गांधी ने आज के प्रतिस्पर्धी दुनिया में प्रभावी संचार कौशल के महत्व पर जोर दिया। अकादमिक समन्वयक डॉ. रितु कुमार ने कहा कि कार्यशाला में लगभग 100 स्नातक और स्नातकोत्तर छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में डॉ. रुमनीत कौर, डॉ. श्रुति शर्मा, विभा अवस्थी, डॉ. प्रियंका कादयान, डॉ. शैली जैन, डॉ. पूनम सैनी व डॉ. शम्मी बजाज मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement