मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सरस्वती पब्लिक स्कूल में कक्षा प्रबंधन विषय पर कार्यशाला

जगाधरी (हप्र) सरस्वती पब्लिक स्कूल जगाधरी में प्रभावी कक्षा प्रबंधन विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का संचालन सीबीएसई द्वारा प्रमाणित प्रशिक्षक कपिल बतरा ने किया। उन्होंने बच्चों को पढ़ाने व तनावरहित माहौल प्रदान करने के...
जगाधरी स्थित सरस्वती पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यशाला में मौजूद शिक्षक व प्रशिक्षक कपिल बतरा। -हप्र
Advertisement

जगाधरी (हप्र)

सरस्वती पब्लिक स्कूल जगाधरी में प्रभावी कक्षा प्रबंधन विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का संचालन सीबीएसई द्वारा प्रमाणित प्रशिक्षक कपिल बतरा ने किया। उन्होंने बच्चों को पढ़ाने व तनावरहित माहौल प्रदान करने के टिप्स शिक्षकों को दिए। कपिल बतरा ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षक का कार्य केवल कक्षा में पाठ्यक्रम पूरा कराना नहीं होता है, बच्चों को और भी कई अहम बातें बतानी होती हैं। सकारात्मक सोच, आत्मविश्वास, अनुशासन की भावना भी विकसित करनी होती है। कपिल ने कहा कि प्रेरणादायक सीख देने का कार्य करना होता है। उन्होंने कहा कि अध्यापक को अपना पाठ्यक्रम सरल और रुचिकर बनाना चाहिए। बच्चों में नैतिकता, राष्ट्र व समाज सेवा का भाव पैदा करना होता है। सामाजिक मूल्यों से स्कूली बच्चों को परिचित कराना भी शिक्षक की ड्यूटी है। कार्यशाला के दौरान कई प्रकार की गतिविधियां आयोजित की गई। शिक्षकों को नयी शिक्षा प्रणाली के बारे में भी जानकारी दी गई। कार्यशाला में प्रधानाचार्य दीपक सिंघल व मुख्यध्यापिका मोनिका गुप्ता ने भी विचार व्यक्त किए।

Advertisement

Advertisement
Show comments