जेई के निलंबन के विरोध में वर्कर्स यूनियन ने दिया धरना
मीटर से छेड़छाड़ एवं टेम्परिंग के आरोपों के चलते निलंबित जेई अंकित के निलंबन को ऑल हरियाणा पॉवर कॉरपोरेशन वर्कर्स यूनियन ने गलत ठहराया और सोमवार को इसराना कार्यालय परिसर में एसडीओ व उच्चाधिकारियों के खिलाफ धरना दिया गया। धरने की अध्यक्षता यूनियन के सब यूनिट प्रधान धर्मवीर शर्मा ने की और मंच संचालन यूनिट सचिव शिवकुमार ने किया। यूनिट प्रधान राकेश कुमार ने कहा कि मीटर टेम्परिंग मामले की जांच सही तरीके से नहीं की गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस मामले के मुख्य आरोपियों को जानबूझकर बचाया जा रहा है और जेई अंकित को निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने मांग की कि इस मामले की दोबारा से निष्पक्ष जांच की जाए और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। आरोप लगाया कि असल दोषियों को बचा कर जेई को बलि का बकरा बनाया गया है। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक जेई अंकित का निलंबन वापस नहीं लिया जाता और दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं होती, तब तक यूनियन का विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। विरोध प्रदर्शन में अमित कुमार, सुरेंद्र शर्मा, संजय सैनी, बलकार, जितेंद्र व समेत अन्य कर्मचारी नेता शामिल हुए। बताया गया है कि करीब चार माह पूर्व कुराना गांव के उपभोक्ता राजेश कुमार व अन्य लोगों ने बिजली मंत्री अनिल विज को मामले की शिकायत की थी।