जेई के निलंबन के विरोध में कर्मियों ने किया प्रदर्शन
ऑल हरियाणा पावर वर्कर्स यूनियन ने जेई अंकित के निलंबित के विरोध में बुधवार को सर्कल स्तर पर विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन की अध्यक्षता यूनियन नेता सितेंद्र पूनिया ने की और संचालन शिवकुमार ने किया। यूनियन के राज्य उप प्रधान जितेंद्र सैनी ने कहा कि यह केवल अंकित जेई की बहाली की मांग नहीं है, बल्कि हर उस मेहनतकश कर्मचारी की लड़ाई है, जिसे बिना सुनवाई के दोषी मान लिया जाता है। अगर समय रहते जेई अंकित को बहाल नहीं किया गया तो यूनियन इस आंदोलन को राज्य स्तर पर लेकर जाएगी। उन्होंने कहा कि यूनियन की मांग है कि अंकित जेई को तत्काल प्रभाव से कार्य पर बहाल किया जाए, पूरे प्रकरण की निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से जांच करवाई जाये और असली दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिये। उन्होंने कहा कि जब तक जेई अंकित को बहाल नहीं किया जाता तब तक आंदोलन जारी रहेगा।