भाजपा में कार्यकर्ताओं को मिलता है सम्मान : कंवरपाल
मार्केट कमेटी छछरौली के नवनियुक्त चेयरमैन कैलाश शर्मा ने रविवार को साथियों के पूर्व मंत्री चौ. कंवरपाल गुर्जर से भेंट कर उनका आशीर्वाद लिया। पूर्व मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने चेयरमैन कैलाश शर्मा व वाइस चेयरमैन योगेश कुमार को बधाई देते हुए कहा कि भाजपा में मेहनत के बल पर कार्यकर्ता बड़े पद तक पहुंच सकता है। कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि भाजपा में कार्यकर्ताओं को पूरा मान सम्मान दिया जाता है। इस अवसर पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष निश्चल चौधरी, कपिल मनीष गर्ग, बलविंदर सिंह, मुदित बंसल, अशोक चौधरी, कल्याण सिंह, अशोक मेंहदीरत्ता, मुकेश दमोपुरा, खैरातीलाल बतरा, जनकराज शर्मा, विजय सिंगला, सुरेन्द्र सिंगला, सतीश जैधरी मौजूद रहे। वहीं पूर्व मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जगाधरी के वार्ड 2 में कार्यकर्ताओं के साथ पीएम नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी प्रत्येक माह के आखिरी रविवार को मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से पूरी दुनिया के लोगों के साथ संवाद करते हैं। उनके साथ चेयरमैन विपुल गर्ग, अशोक मेंहदीरत्ता, शुभम गर्ग ने भी मन की बात कार्यक्रम को लाइव सुना। पीएम मोदी ने अमर स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह, लता मंंगेश्कर, वीर सावरकर को याद करते हुए उन्हें नमन किया।