कई छात्र संगठनों से जुड़े कार्यकर्ता एबीवीपी में शामिल
दिल्ली विश्वविद्यालय में मिली धांसू जीत के बाद अम्बाला में भी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी)का कुनबा बढ़ने लगा है। आज कई अन्य छात्र संगठनों को छोड़कर विद्यार्थियों ने एबीवीपी में विश्वास जताया और उसकी राष्ट्रवादी एवं छात्र हितैषी नीतियों की सराहना की। विभाग संयोजक योगेश चौहान ने बताया कि राष्ट्रवाद की भावना के साथ जुड़े विद्यार्थी एबीवीपी में आस्था रखते हैं। बैठक में दिल्ली विश्वविद्यालय में मिली ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाते हुए एक दूसरे को लड्डू खिलाए गए। चौहान ने कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने उन देश विरोधी ताकतों को कड़ा जवाब दिया है, जो भारत में बंगला देश व नेपाल जैसे हालात पैदा करना चाहते हैं। इसके लिए वे जेन जेड को उकसाने का काम कर रहे हैं। आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अंबाला की नगर बैठक संपन्न हुई, जिसमें अन्य छात्र संगठनों को छोड़कर विद्यार्थियों ने राष्ट्रवाद की भावना के साथ काम करने वाले विद्यार्थी परिषद में विश्वास जताया और परिषद के साथ कार्य करने का निर्णय लिया। बैठक में एबीवीपी के विभाग संयोजक योगेश चौहान, जिला संयोजक दीपक, नगर मंत्री दीपक, संतोष बंसल नवप्रवेश कार्यकर्ता, पूर्व विभाग संरक्षण सचिन राणा एवं अनमोल सोबती उपस्थित रहे।