मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

शहर के विकास के लिए टीम भावना से करें काम : सुमन बहमनी

मेयर जगाधरी कार्यालय का किया औचक निरीक्षण
नगर निगम के जगाधरी कार्यालय का निरीक्षण करती मेयर सुमन बहमनी। हप्र
Advertisement
जगाधरी, 27 मार्च (हप्र)

मेयर सुमन बहनमी ने बृहस्पतिवार को नगर निगम के जगाधरी जोन कार्यालय का औचक निरीक्षण किया और सभी ब्रांचों का निरीक्षण कर कर्मचारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहर के विकास को लेकर सभी को टीम भावना से काम करना है। लोगों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करना है। यहां पर नगर पालिका कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने बुक्के देकर उनका स्वागत किया। संघ के पदाधिकारियों ने मेयर सुमन बहमनी को पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया। सुमन बहमनी ने इस अवसर पर सभी ब्रांचों का दौरा किया। इस अवसर पर पार्षद प्रियंक शर्मा, भानू राणा, रीना रस्तोगी, अरुण गुप्ता पप्पू, जेडटीओ प्रदीप कुमार, एक्सईएन नरेंद्र सुहाग, सीएसआई हरजीत सिंह, नगर पालिका कर्मचारी संघ के प्रधान मुकेश कुमार, उपप्रधान श्रीचंद, सचिव प्रिंस, संघ के चेयरमैन विक्की पारचा और जिला सह सचिव सोनू मौजूद रहे।

Advertisement

 

 

 

 

Advertisement
Show comments