कैथल की अदालतों में आज बंद रहेगा कामकाज
अम्बाला में दो वकीलों के खिलाफ पुलिस द्वारा दर्ज एफआईआर के विरोध में बुधवार को अदालतों में कामकाज बंद रहेगा। जिला बार एसोसिएशन के प्रधान संदीप शर्मा ने बताया कि पुलिस की ज्यादती लगातार बढ़ती जा रही है। पुलिस बिना...
Advertisement
अम्बाला में दो वकीलों के खिलाफ पुलिस द्वारा दर्ज एफआईआर के विरोध में बुधवार को अदालतों में कामकाज बंद रहेगा। जिला बार एसोसिएशन के प्रधान संदीप शर्मा ने बताया कि पुलिस की ज्यादती लगातार बढ़ती जा रही है। पुलिस बिना देखे, सोचे समझे और बिना जांच किए किसी के खिलाफ भी झूठी एफआईआर दर्ज कर देती है। उन्होंने कहा कि अंबाला के वकीलों तेजिंद्र मोहन लिबरान और संजीव मोहन लिबरान के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करना पुलिस की ज्यादती है। व पुलिस अपनी पावर का दुरुपयोग कर रही है। उन्होंने कहा कि 27 अगस्त को कोई भी वकील किसी भी अदालत में पेश नहीं होगा। हर अदालत के बाहर एक प्रोक्सी काउंसिल खड़ा किया जाएगा जो 27 अगस्त के केसों में आगे की तारीख लेगा। यदि कोई वकील अदालत में पेश हुआ तो उस पर 11000 रुपए जुर्माना लगाया जाएगा।
Advertisement
Advertisement