मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

वकीलों के खिलाफ झूठा केस दर्ज करने के विरोध में वर्क सस्पेंड

अम्बाला में 2 वकीलों के खिलाफ पुलिस द्वारा झूठी एफआईआर दर्ज करने के विरोध में आज कैथल के वकीलों ने वके सस्पेंड रखा। दूर दूर से आए मुवक्किलों को भारी परेशानी हुई। चैंबर परिसर खाली नजर आया। जिला बार एसोसिशन...
Advertisement

अम्बाला में 2 वकीलों के खिलाफ पुलिस द्वारा झूठी एफआईआर दर्ज करने के विरोध में आज कैथल के वकीलों ने वके सस्पेंड रखा। दूर दूर से आए मुवक्किलों को भारी परेशानी हुई। चैंबर परिसर खाली नजर आया। जिला बार एसोसिशन की तरफ से हर अदालत के बाहर एक प्रोक्सी काउंसिल खड़ा किया गया था जो आज के केसों में आगे की तारीख ले रहा था। एसोसिएशन के प्रधान संदीप शर्मा ने कहा कि इस मामले में वे अम्बाला के वकीलों के साथ हैं। अम्बाला से जो भी काॅल आएगी, हम उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे। उन्होंने कहा कि पुलिस बिना किसी जांच या तथ्य जाने किसी के खिलाफ भी झूठी एफआईआर दर्ज कर देती है। उन्होंने कहा कि अम्बाला के वकीलों तेजिंद्र मोहन लिबरान और संजीव मोहन लिबरान के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करना पुलिस की ज्यादती है।

Advertisement
Advertisement
Show comments