Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

दिसंबर में शुरू होगा नागरिक अस्पताल की नयी बिल्डिंग का काम : कृष्ण बेदी

महर्षि वाल्मिकी भवन में आयोजित प्रबुद्धजन सम्मेलन में कैबिनेट मंत्री ने की शिरकत

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
filter: 0; fileterIntensity: 0.000000; filterMask: 0; captureOrientation: 0; niceRunStatus: 2; hdrForward: 0; shaking: 0.037813; highlight: 1; algolist: 0; multi-frame: 1; brp_mask: 0; brp_del_th: 0.0000,0.0000; brp_del_sen: 0.0000,0.0000; delta:1; bokeh:1; module: photo;hw-remosaic: false;touch: (0.5038653, 0.34766302);sceneMode: 13107200;cct_value: 0;AI_Scene: (-1, -1);aec_lux: 274.0;aec_lux_index: 0;albedo: ;confidence: ;motionLevel: 0;weatherinfo: weather:null, icon:null, weatherInfo:100;temperature: 44;zeissColor: bright;
Advertisement

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण बेदी ने कहा कि 2026 का साल नरवाना में विकास का नया स्वर्णिम अध्याय लिखेगा। मुख्यमंत्री द्वारा गत 17 अगस्त को नरवाना के लिए घोषित की गई करीब 300 करोड रुपये की विकास परियोजनाओं पर निकट भविष्य में काम शुरू हो जाएगा। रेस्ट हाउस के नये भवन का निर्माण कार्य इसी महीने व नागरिक अस्पताल की नई बिल्डिंग बनाने का काम दिसंबर में शुरू हो जाएगा। इसके अलावा अन्य सभी विकास कार्य भी करीब 1 साल में पूरे करवा दिए जाएंगे। विकास कार्यों के पूरा होने पर नरवाना प्रगति के नए मॉडल के रूप में नजर आएगा। कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी महर्षि वाल्मिकी भवन में आयोजित प्रबुद्धजन सम्मेलन को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। यह सम्मेलन आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत हर घर स्वदेशी- घर-घर स्वदेशी की अवधारणा को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था।

मंत्री बेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई स्वदेशी अपनाओ-देशी बनाओ मुहिम आत्मनिर्भर भारत के लिए अत्यंत उपयोगी साबित होगी। इस अभियान से देश में कारोबार और सब रोजगार बढ़ेगा, जिसका सीधा फायदा भारतीय उद्योग, कारखानेदारों, व्यापारियों तथा शिक्षित एवं बेरोजगार युवाओं को होगा और देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी, यही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है, जिसे सरकार करना हम सभी का दायित्व है। उन्हाेंने बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत को जन भावनाओं की जीत बताया। उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव में एनडीए को मिला अपार समर्थन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जारी कल्याणकारी नीतियों पर जनता का विश्वास है। इस अवसर पर पूर्व विधायक पिरथी सिंह नंबरदार, भाजपा जिला अध्यक्ष तेजेंद्र ढूल, बलदेव वाल्मीकि, ओमप्रकाश थूआ, मार्केट कमेटी चैयरमैन अमित ढाकल, राजेश शर्मा, मंडल अध्यक्ष दिनेश गोयल, भाजपा नेता मोहनलाल गर्ग, धर्मवीर बात्ता, अनिल शर्मा, विकेश तागरा, जिला भाजपा उपाध्यक्ष प्रमोद शर्मा, सुरेंद्र प्रजापति, सुरेंद्र सरपंच हाथो, सत्यवान शर्मा, वीरेंद्र नैन, सुशील शास्त्री, पूनम शर्मा, सुरेश दनौदा व मंडी प्रधान ईश्वर गोयल मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
×