सरस्वती नदी के दोनों ओर पगडंडी बनाने का काम शुरू
कुरुक्षेत्र (हप्र) :
हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष धुमन सिंह किरमिच ने कहा कि कुरुक्षेत्र में सरस्वती नदी पर जब महाभारत का युद्ध हुआ था, तब बलराम भगवान श्रीकृष्ण के बड़े भाई ने युद्ध में हिस्सा न लेकर सरस्वती की यात्रा द्वारका से लेकर आदिबद्री तक की थी। जिसका वर्णन महाभारत के वनपर्व, शैल्य प्रव व वामन पुराण व कई इन ग्रंथों में आता है। उन्होंने इस यात्रा के दौरान सभी तीर्थों के दर्शन किए थे। सरस्वती बोर्ड इस यात्रा को उन्हें प्रारंभ करने हेतु रास्ता बना रहा है और सरस्वती को मजबूत करने के लिए दोनों तरफ मजबूत रास्ता बनाने व पगडंडी बनाने के लिए यह काम शुभारंभ किया है। उन्होंने कहा कि इस परियोजना का कार्य 3 चरणों में किया जाएगा और हरियाणा की यात्रा का पूरा मार्ग आदि बद्री से लेकर सिरसा तक होगा। इसके लिए करीब 3 करोड़ रुपए का बजट खर्च होगा। इसका फायदा रादौर ब्लॉक, सढौरा, बाबैन, लाडवा व पिपली को होगा।