ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Asian Roll Ball Competition: 8 गोल कर गोल्ड जीतने वाली वंशिका का जोरदार स्वागत

Won gold medal for the country by scoring 8 goals
सोनीपत में शनिवार को गोल्ड मेडल विजेता अंशिका का अभिनंदन करते विधायक निखिल मदान।-हप्र
Advertisement

सोनीपत, 21 दिसंबर (हप्र): एशियन रोल बॉल प्रतियोगिता (Asian Roll Ball Competition) में गोल्ड मेडल जीतकर लौटी अंशिका का सोनीपत पहुंचने पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। खेल प्रेमियों ने बीसवां मील से नरेंद्र नगर स्थित निवास स्थान तक स्वागत जुलूस निकाला गया। इस दौरान खेल प्रेमियों व अकादमी के खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों ने डीजे पर बज रहे गानों की धुन पर नाच कर जश्न मनाया। अंशिका गोवा के मडगांव में आयोजित चौथी रोल बॉल प्रतियोगिता में विजेता भारतीय महिला टीम का हिस्सा रही।

Asian Roll Ball Competition: विधायक मदान रहे मुख्यातिथि

स्वागत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सोनीपत विधायक निखिल मदान ने शिरकत की। उन्होंने अंशिका को बधाई देते हुए कहा कि हमारा प्रदेश सदा खेल के लिए जाना जाता है और सोनीपत जिला हमेशा खेलों में आगे रहा है। बेटी अंशिका ने एशियन प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर जिले व प्रदेश का सिर ऊंचा किया है। नरेंद्र नगर में स्थित निवास स्थान पर अंशिका का स्वागत किया गया।

Advertisement

16 -20 दिसंबर तक हुई प्रतियोगिता

एशियन रोल बॉल प्रतियोगिता गोवा के मडगांव स्थित मनोहर परिकर इंडोर स्टेडियम में 16 से 20 दिसंबर तक आयोजित की गई थी। जिसके फाइनल मुकाबले में महिला भारतीय टीम ने ईरान की टीम को 3-2 के स्कोर से हराकर विजेता की ट्रॉफी अपने नाम की।

ईरान के साथ रहा कड़ा मुकाबला

अंशिका ने बताया कि प्रतियोगिता में मुकाबले कड़े थे। प्रतियोगिता का सबसे कड़ा मुकाबला ईरान के साथ रहा। जिसमें ईरान की टीम ने पहले गोल दागा व मध्यम समय तक स्कोर 2-1 हो गया था। जिसके बाद हमारी टीम ने रणनीति बदली व हमने 3-2 के स्कोर से फाइनल को जीतकर देश की झोली में गोल्ड मेडल डाला है।

मेहनत की डगर न छोड़ें: अंशिका

उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को मेहनत की डगर नहीं छोड़नी चाहिए। मां मोनिका ने बताया कि यह गोल्ड मेडल पहनाकर बेटी की मेहनत का नतीजा है। बेटी ने हमारा गौरव बढ़ाया है। अंशिका खेल के साथ पढ़ाई में भी अव्वल रहती है। अंशिका टीका राम कन्या महाविद्यालय में पढ़ती है। अंशिका बीएससी स्पोर्ट्स में विश्वविद्यालय परीक्षा परिणाम की टाॅप-10 सूची में शामिल रही।

Asian Roll Ball Competition: विभिन्न देशों की 8 टीमों ने भाग लिया

सोनीपत एसोसिएशन के महासचिव मनीष नैन ने बताया कि प्रतियोगिता में विभिन्न देशों की 8 टीमों ने भाग लिया था। जिसमें भारतीय महिला टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। अंशिका ने प्रतियोगिता में 6 गोल किए थे। अंशिका ने भारतीय टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने बताया कि अंशिका एनएफएसए रोल बॉल अकादमी में अपनी प्रतिभा को तराशने के लिए अभ्यास करती है। स्वागत समारोह में विनोद कुमार, सीता खत्री, ओमदीप कौशिक, संदीप, मोहित, अमित सैनी, धर्मेंद्र, मंजीत सैनी व अनूप शर्मा मौजूद रहे।

National Senior Wrestling-अमित छिकारा और अंकित गुलिया ने जीते दो गोल्ड मेडल

 

Advertisement
Tags :
Asian Roll Ball CompetitiongoalsGold Medalअंशिकाएशियन रोल बॉल प्रतियोगितागोहाना-सोनीपतसोनीपत