महिला पुलिस टीम ने स्कूली छात्राओं को किया जागरूक
पुलिस द्वारा महिलाओं विशेष रुप से लड़कियों को जागरुक किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल के मार्ग-निर्देश में जिला पुलिस की सेफ सिटी टीमों द्धारा शिक्षण संस्थानो में महिला सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। महिला पुलिस की टीमों द्बारा महिलाओं एवं बच्चों को उनकी सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है। बच्चों व महिलाओं को समझाया जाता है कि बच्चे हर छोटी बड़ी बातें अपने माता-पिता से हर रोज साझा करें ताकि कोई अनहोनी न हो।
बृहस्पतिवार को सेफ सिटी की टीम ने शाहाबाद क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों व शिक्षण संस्थानों में छात्र/छात्राओं को महिला विरुद्ध होने अपराधों के बारे में जानकरी दी। पुलिस की टीम ने लड़कियों को सैल्फ डिफेन्स का प्रशिक्षण भी दिया। सेफ सिटी टीम की मुख्य सिपाही राजबीर कौर व एसपीओ अमिता रानी की टीम ने कहा कि पुलिस हमेशा आप के साथ है। उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए पुलिस विभाग द्वारा दुर्गा-शक्ति एप्प लांच की गई है। उन्होंने कहा कि दुर्गा शक्ति एप्प का लाल बटन दबाने से आपको पुलिस मदद मिलेगी।