ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

मकान में फंदे पर लटका मिला महिला का शव, पुलिस जांच में जुटी

Woman's body found hanging in a house, police investigating
file-sybolic
Advertisement
रोहतक (निस): आईएमटी थाना के अंतर्गत अस्थल बोहर स्थित मकान में एक युवक का शव संदिगध परिस्थितियों में फंदे पर लटका मिला है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एफएसएल की टीम ने भी घटना स्थल का निरीक्षण कर इस बारे में पता किया।

पुलिस के अनुसार सोमवार दोपहर को अस्थल बोहर स्थित एक मकान में एक महिला का शव फंदे पर लटका मिला। घटना का पता उस वक्त लगा जब पड़ोसियों ने खिड़की से देखा कि महिला फंदे पर लटकी हुई मिली। घटना के बाद काफी संख्या में लोग मौके पर एकत्रित हो गए। इसी बीच सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे का गेट तोड़कर शव को फंदे से उतारा। बताया जा रहा है कि महिला जमना नेपाल की रहने वाली है और अपने पति बंसत के साथ यहां पर किराये पर रहती थी। घटना के बाद से ही महिला का पति भी गायब है।

Advertisement

 

 

Advertisement
Tags :
police investigatingमहिला का शवमहिला का शव मिला