मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

लिफ्ट में 30 मिनट तक फंसी रही महिला

फतेहाबाद लघु सचिवालय में बत्ती गुल से बिगड़ी व्यवस्था
फतेहाबाद में सोमवार को फंसी महिला को लिफ्ट से निकालते कर्मचारी।  -हप्र
Advertisement

लघु सचिवालय में सोमवार को बत्ती गुल से लिफ्ट बंद हो गई और उसमें एक महिला फंस गई। जिससे परिसर में अफरातफरी मच गई। महिला 30 मिनट तक लिफ्ट में फंसी रही। लिफ्ट को मैनुअल तरीके से घूमा कर महिला का बाहर निकाला गया। सुनीता रानी लघु सचिवालय में ही तीसरी मंजिल पर बनी कैंटीन में काम करती है। उसने बताया कि वह तीसरी मंजिल से चाय लेकर लिफ्ट से पहली मंजिल पर गई थी। वापस तीसरी मंजिल पर जाने के दौरान एकदम से लाइट गुल हो गई और वह लिफ्ट में फंस गई। करीब 30 मिनट तक वह गर्मी में बेहाल लिफ्ट में ही फंसी रही। बाद में कर्मचारियों ने मैनुअल तरीके से लिफ्ट को दूसरी मंजिल तक लाकर महिला को बाहर निकाला। तब जाकर महिला ने राहत की सांस ली। अजय कुमार, राज कुमार, दीपक व सन्नी ने बताया कि इस लिफ्ट में आए दिन कोई न कोई फंस जाता है। जब भी बिजली गुल होती है, लिफ्ट अपने आप बंद हो जाती है। उन्होंने कहा कि इसके सिस्टम में सुधार नहीं हो रहा है। किसी दिन बड़ा नेता या डीसी-एसपी में से किसी को यह दिक्कत होगा, तभी शायद समाधान होगा। प्रशासन को इस व्यवस्था में सुधार करवाना चाहिए ताकि लोगों को दिक्कत न हों।

 

Advertisement

Advertisement
Show comments