लघु सचिवालय में सोमवार को बत्ती गुल से लिफ्ट बंद हो गई और उसमें एक महिला फंस गई। जिससे परिसर में अफरातफरी मच गई। महिला 30 मिनट तक लिफ्ट में फंसी रही। लिफ्ट को मैनुअल तरीके से घूमा कर महिला का बाहर निकाला गया। सुनीता रानी लघु सचिवालय में ही तीसरी मंजिल पर बनी कैंटीन में काम करती है। उसने बताया कि वह तीसरी मंजिल से चाय लेकर लिफ्ट से पहली मंजिल पर गई थी। वापस तीसरी मंजिल पर जाने के दौरान एकदम से लाइट गुल हो गई और वह लिफ्ट में फंस गई। करीब 30 मिनट तक वह गर्मी में बेहाल लिफ्ट में ही फंसी रही। बाद में कर्मचारियों ने मैनुअल तरीके से लिफ्ट को दूसरी मंजिल तक लाकर महिला को बाहर निकाला। तब जाकर महिला ने राहत की सांस ली। अजय कुमार, राज कुमार, दीपक व सन्नी ने बताया कि इस लिफ्ट में आए दिन कोई न कोई फंस जाता है। जब भी बिजली गुल होती है, लिफ्ट अपने आप बंद हो जाती है। उन्होंने कहा कि इसके सिस्टम में सुधार नहीं हो रहा है। किसी दिन बड़ा नेता या डीसी-एसपी में से किसी को यह दिक्कत होगा, तभी शायद समाधान होगा। प्रशासन को इस व्यवस्था में सुधार करवाना चाहिए ताकि लोगों को दिक्कत न हों।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×