मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

गांव संगतपुरा की महिला सरपंच सस्पेंड

डीसी प्रीति ने गांव संगतपुरा की महिला सरपंच सोनिया को सस्पेंड कर दिया है। चुनाव के दौरान जो दस्तावेज महिला सरपंच द्वारा प्रस्तुत किए गए थे, उनमें सरपंच ने कहा था कि गांव में उनका पंचायती जमीन पर कब्जा नहीं...
सरपंच सोनिया
Advertisement

डीसी प्रीति ने गांव संगतपुरा की महिला सरपंच सोनिया को सस्पेंड कर दिया है। चुनाव के दौरान जो दस्तावेज महिला सरपंच द्वारा प्रस्तुत किए गए थे, उनमें सरपंच ने कहा था कि गांव में उनका पंचायती जमीन पर कब्जा नहीं है, लेकिन बाद में जब गांव के ही एक व्यक्ति ने शिकायत दी तो एसडीएम की कमेटी की जांच में पाया गया कि महिला के परिवार का पंचायती जमीन पर कब्जा था। इस बारे संगतपुरा के बलजीत सिंह ने शिकायत दी थी कि महिला सरपंच के ससुर प्रेम सिंह का जमीन पर कब्जा है, लेकिन बिजली निगम से लिए शपथ पत्र में महिला ने कहा था कि उनका पंचायती जमीन पर कोई कब्जा नहीं है। सस्पेंड करने से पहले महिला को कमेटी की ओर से नोटिस भी दिया गया। महिला ने 2 सितंबर को इसका लिखित जवाब एसडीएम कार्यालय में दिया था। उसके बाद फिर 9 अक्तूबर, 16 अक्तूबर, 29 अक्तूबर व 10 नवंबर को सरपंच को डीसी के सामने अपने बयान देने के लिए बुलाया गया। इस दौरान महिला सरपंच द्वारा अपने पक्ष में दिए तर्क संतोषजनक नहीं पाए गए।

डीसी ने आदेश दिए कि महिला सरपंच अब किसी भी पंचायत की बैठक में भाग नहीं ले सकेगी। इसके अतिरिक्त पंचायत की जो भी चल-अचल संपत्ति उसके पास है, वह तुरंत बहुमत रखने वाले पंच को सौंप दी जाए। वहीं सरपंच प्रतिनिधि संदीप ने कहा कि उन्हें राजनीति का शिकार बनाया गया है। जिस व्यक्ति ने शिकायत दी, वह चुनाव में भी उनके खिलाफ ही था।

Advertisement

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsharyana news
Show comments