महिला, पुरुष ने लगाया फंदा
टोहाना, 9 मार्च (निस) भूना के ढक्की मुहल्ला वार्ड-5 के हरीश चन्द्र (39) ने अपने मकान के एक कमरे में कुंडी लगाकर फांसी लगाकर जान दे दी। मृतक व उसकी दो बेटियां मुम्बई से तीन दिन पहले ही लौटे थे।...
Advertisement
टोहाना, 9 मार्च (निस)
भूना के ढक्की मुहल्ला वार्ड-5 के हरीश चन्द्र (39) ने अपने मकान के एक कमरे में कुंडी लगाकर फांसी लगाकर जान दे दी। मृतक व उसकी दो बेटियां मुम्बई से तीन दिन पहले ही लौटे थे। मृतक की बेटी शिवानी ने कुंडी बंद होने पर खिड़की से देखा तो शोर मचाया। पड़ोस में रहते उसके बड़े भाई पूर्व पार्षद विनोद सरबटा पहुंचे तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। भूना पुलिस थानेदार रावेंन्द्र बिश्नोई के साथ पहुंचे। उन्होंने पंचनामा कर शव का पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया।
Advertisement
एक अन्य समाचार मुताबिक भट्टूकलां में एक महिला सीता देवी (40)ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। एसएचओ कुलदीप सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के लिए शव नागरिक अस्पताल भेजा गया है। मृतका के परिवार के बयानों पर अगली कार्रवाई की जाएगी।
Advertisement
