Home/करनाल/Woman Dies In Road Accident Husband And Daughter Injured
सड़क हादसे में महिला की मौत, पति व बेटी घायल
पंजाब में बागी बंदर के पास एक सड़क हादसे में कालांवाली की एक महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान निशु गोयल निवासी माॅडल टाउन, कालांवाली के रूप में हुई है। उसका पति व बेटी गंभीर रूप से घायल...
कालांवाली, 05:09 AM Sep 05, 2025 IST Updated At : 10:12 PM Sep 04, 2025 IST
कालांवाली में हादसे के बाद क्षतिग्रस्त कार।-निस
Advertisement
पंजाब में बागी बंदर के पास एक सड़क हादसे में कालांवाली की एक महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान निशु गोयल निवासी माॅडल टाउन, कालांवाली के रूप में हुई है। उसका पति व बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें राहगीरों ने तलवंडी साबो में सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए बठिंडा के सरकारी अस्पताल में रैफर कर दिया।
मृतका निशु गोयल (फाइल फोटो)
जानकारी के अनुसार निशु अपने पति संदीप गोयल और करीब 13 वर्षीय बेटी दीया के साथ कार पर सवार होकर जैतो मंडी पंजाब जा रही थी। जैसे ही वह बागी बंदर के पास पहुंची तो उनकी कार अचानक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई और कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद निशु ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि पति संदीप गोयल व बेटी दीया बुरी तरह से घायल हो गई। जिन्हे राहगीरों ने तलवंडी साबो के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया।
Advertisement
बताया जा रहा है कि निशु के पिता का देहांत हो चुका है। उसका एक भाई विदेश में है और दूसरा भाई अलग रहता है। घर में अकेली मां है और वो काफी बीमार रहती है। बृहस्पतिवार को वह अपनी मां को दवाई दिलाने के लिए जा रही थी।