मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बाइकों भिड़ंत में महिला की मौत, बेटा घायल

पानीपत, 26 अप्रैल (हप्र) पानीपत में रिफाइनरी रोड पर लोहा पुल के पास शुक्रवार शाम को दो बाइकें आपस में टकरा गयीं। हादसे में एक बाइक पर सवार महिला की मौत हो गई और बाइक चला रहा उसका बेटा घायल...
Advertisement
पानीपत, 26 अप्रैल (हप्र)

पानीपत में रिफाइनरी रोड पर लोहा पुल के पास शुक्रवार शाम को दो बाइकें आपस में टकरा गयीं। हादसे में एक बाइक पर सवार महिला की मौत हो गई और बाइक चला रहा उसका बेटा घायल हो गया। महिला अपने मायके गांव काबड़ी से असंध जा रही थी। वे जब रिफाइनरी लोहा पुल के पास पहुंचे तो सामने से आ रहे एक बाइक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे सड़क पर गिरकर मां- बेटा घायल हो गये। हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गईं और उसको एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

Advertisement

थाना सदर पुलिस ने मृतक महिला मीना देवी के भाई महताब सिंह निवासी गांव काबड़ी की शिकायत पर टक्कर मारने वाले बाइक चालक के खिलाफ शनिवार को दोपहर बाद मामला दर्ज कर लिया गया है। महताब सिंह ने बताया कि 25 अप्रैल की शाम करीब 6 बजे उसकी बहन मीना देवी निवासी असंध, करनाल व उसका भांजा विक्रम बाइक पर गांव काबड़ी से असंध लौट रहे थे।

Advertisement
Show comments