बाइकों भिड़ंत में महिला की मौत, बेटा घायल
पानीपत में रिफाइनरी रोड पर लोहा पुल के पास शुक्रवार शाम को दो बाइकें आपस में टकरा गयीं। हादसे में एक बाइक पर सवार महिला की मौत हो गई और बाइक चला रहा उसका बेटा घायल हो गया। महिला अपने मायके गांव काबड़ी से असंध जा रही थी। वे जब रिफाइनरी लोहा पुल के पास पहुंचे तो सामने से आ रहे एक बाइक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे सड़क पर गिरकर मां- बेटा घायल हो गये। हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गईं और उसको एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
थाना सदर पुलिस ने मृतक महिला मीना देवी के भाई महताब सिंह निवासी गांव काबड़ी की शिकायत पर टक्कर मारने वाले बाइक चालक के खिलाफ शनिवार को दोपहर बाद मामला दर्ज कर लिया गया है। महताब सिंह ने बताया कि 25 अप्रैल की शाम करीब 6 बजे उसकी बहन मीना देवी निवासी असंध, करनाल व उसका भांजा विक्रम बाइक पर गांव काबड़ी से असंध लौट रहे थे।
